विनेश फोगाट (सौजन्य-एक्स)
नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के 117 एथलीट्स गए थे। जहां सबने अपना बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन मेडल केवल 6 खिलाड़ी ही जीत पाए। हालांकि भारत को सातवां पदक गोल्ड या सिल्वर मिल सकता था, लेकिन भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट फाइनल मुकाबले से पहले ही डिस्क्वालीफाई हो गईं, जिसकी वजह से वह पदक जीतने से चूक गईं। लेकिन अब ऐसा दावा किया जा रहा है कि भारत लौटते ही उन्हें अब तक 16 करोड़ से ज्यादा की इनामी राशि मिल चुकी है। ऐसे में उनके पति सोमवीर राठी ने इसकी पूरी सच्चाई बताई है।
दरअसल, विनेश फोगाट का फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा था, जिसकी वजह से उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था। हालांकि उन्होंने बाद में फिर कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की और मांग की थी कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए। लेकिन उनकी इस अपील को भी खारिज कर दिया गया। वह भले ही मेडल नहीं जीत पाईं, लेकिन जब वह पेरिस से भारत वापस लौटीं, तब उनका भव्य स्वागत हुआ। जिसके बाद यह भी कहा गया कि उन्हें करोड़ों रुपए इनाम में मिले हैं।
विनेश फोगाट जब से भारत वापस आई हैं, जब से सोशल मीडिया पर ये चर्चा हो रही है कि उन्हें इनाम के तौर पर 16 करोड़ से ज्यादा रुपए अब तक मिल चुके हैं। ऐसे में अब विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी ने पूरी सच्चाई बताई है। उन्होंने इस दावे का खंडन किया है और झूठी खबर फैलाने से बचने को कहा है।
निम्नलिखित संस्थाओं, व्यापारियों, कंपनियों और पार्टियों द्वारा विनेश फोगाट को कोई धनराशि प्राप्त नहीं हुई है. आप सभी हमारे शुभचिंतक लोग हैं, कृपया झूठी खबरें न फ़ैलाएँ. इससे हमारा नुक़सान तो होगा ही. सामाजिक मूल्यों का भी नुक़सान होगा.
यह सस्ती लोकप्रियता पाने का साधन मात्र है. pic.twitter.com/ziUaA8ct1W
— Somvir Rathee (@somvir_rathee) August 18, 2024
सोमवीर राठी ने एक्स पर लिखा, ”निम्नलिखित संस्थाओं, व्यापारियों, कंपनियों और पार्टियों द्वारा विनेश फोगाट को कोई धनराशि प्राप्त नहीं हुई है। आप सभी हमारे शुभचिंतक लोग हैं, कृपया झूठी खबरें ना फ़ैलाएं। इससे हमारा नुकसान तो होगा ही। सामाजिक मूल्यों का भी नुकसान होगा।”
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा बहुत चतुर…जानें क्यों पूर्व बल्लेबाज कोच विक्रम राठौड़ ने कहा ऐसा
जानकारी के लिए बता दें कि भारत के 6 एथलीट्स ने पेरिस ओलंपिक में मेडल दिलाए हैं। जिसमें से 1 सिल्वर मेडल और 5 कांस्य पदक हैं। नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता, मनु भाकर ने कांस्य और मिक्स्ड में सरबजोत के साथ फिर से कांस्य, स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज, अमन सहरावत ने भी ब्रॉन्ज और हॉकी टीम ने भी कांस्य पदक जीता है।