Sara Tendulkar Trolled For Not Going Mahakumbh 2025 But Having Fun In Australia
फिर ट्रोलर्स के निशाने पर सारा तेंदुलकर, महाकुंभ की आड़ में यूजर्स ने जमकर लगाई फटकार
सनातन का सबसे बड़ा मेला कहा जाने वाला महाकुंभ 2025 प्रयागराज में जारी है। जहां हर दिन करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं, लेकिन अब इसे लेकर सारा तेंदुलकर ट्रोल हो गई हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट के भगवान नाम से दुनियाभर में मशहूर सचिन तेंदुलकर के परिवार वाले किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। खासकर उनकी बेटी सारा तेंदुलकर तो बिलकुल नहीं। वह अक्सर किसी न किसी चीज को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती है। इसी बीच एक बार फिर वह सुर्खियों में है। लेकिन इस बार वह ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। जिसकी वजब महाकुंभ बन गया है।
सनातन का सबसे बड़ा मेला कहा जाने वाला महाकुंभ 2025 प्रयागराज में जारी है। जहां हर दिन करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं, लेकिन सारा तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रही है। जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। उनकी ये तस्वीरें यूजर्स को पसंद नहीं आई और वह उन्हें ट्रोल करने लगे।
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर सारा तेंदुलकर के लगभग 7.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। लोग उन्हें बहुत प्यार देते हैं। उनकी फोटोज को पसंद करते हैं। लेकिन कई बार वह ट्रोल भी हो जाती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। सारा ने मंगलवार रात इंस्टाग्राम पर अपनी छह फोटो शेयर करी है। उनकी ये फोटो ऑस्ट्रेलिया ट्रिप के दौरान की है, जहां उन्होंने इनसाइड वॉटर फोटोशूट कराई है। इन फोटोज को देखकर कुछ फैंस ने तो उनकी तारीफ की है, लेकिन कुछ ने उनकी क्लास लगा दी है।
कुछ फैंस का मानना है कि सारा विदेश जा सकती है लेकिन अपने देश में आयोजित महाकुंभ में नहीं जा सकती है। वह दूसरे देश में जाकर डुबकी लगा सकती हैं, लेकिन गंगा स्नान नहीं कर सकती हैं। ऐसे में अब सारा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले भी सारा कई बार ट्रोलिंग का शिकार हो गई है।
Sara tendulkar trolled for not going mahakumbh 2025 but having fun in australia