सचिन तेंदुलकर (Screengrab From Posted Video)
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के दिग्गज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इन दिनों अपने परिवार के साथ कश्मीर (Kashmir) की वादियों का आनंद ले रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया (Social Media) पर सचिन का एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। जिसमें वह फ्लाइट (Sachin Tendulkar In Flight) में फैंस का अभिवादन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, जब सचिन कश्मीर जा रहे थे तो फ्लाइट में वानखेड़े स्टेडियम जैसा माहौल नज़र आया। जब सचिन विमान में चढ़े तो यात्रियों ने सचिन-सचिन के नारे लगाने शुरू कर दिए। फैंस की इस नारेबाजी को देखकर सचिन ने भी उन्हें हाथ हिलाकर अपना प्यार दिखाते हुए नज़र आए।
'Sachin, Sachin' chants in a flight for Sachin Tendulkar. – The GOAT…!!!!pic.twitter.com/LmyvzMEmt0 — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 21, 2024
सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर का यह वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। प्लेन में सचिन अपनी पत्नी अंजलि के साथ आगे की सीट पर बैठे नजर आए। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग पुराने दिनों को याद कर रहे हैं, जब सचिन मैदान पर हुआ करते थे तब फैंस ऐसे ही सचिन के नाम के नारे लगाते थे।
जानकारी के लिए बता दें कि सचिन, उनकी पत्नी अंजलि और बेटी सारा छुट्टियां मनाने कश्मीर गए हैं। इस बार सचिन श्रीनगर की एक बैट बनाने वाली कंपनी में भी गए। यह एक बल्ला निर्माण कंपनी है जो श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर चारसू में स्थित है। सचिन ने यहां कर्मचारियों से बातचीत भी की। क्रिकेट बैट बनाने वाली कंपनी एमजे स्पोर्ट्स के मालिक मोहम्मद शाहीन पारे ने पीटीआई को बताया कि सचिन को देखकर हमारी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं था।