सचिन तेंदुलकर (Image- Social Media)
Mumbai News: आरआरपी इलेक्ट्रॉनिक्स को महाराष्ट्र में सेमीकंडक्टर परियोजना लिए नवी मुंबई में 100 एकड़ भूमि के लिए राज्य सरकार से पत्र मिल गया है। कंपनी की राज्य में 12,000 करोड़ रुपये की लागत से सेमीकंडक्टर फैब लगाने की योजना है। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर द्वारा समर्थित इस कंपनी ने एक बयान में बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार देर रात आयोजित एक कार्यक्रम में कंपनी को यह सहमति पत्र प्रदान किया।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने दुनिया की सबसे पुरानी और स्थापित सेमीकंडक्टर कंपनियों में से एक की सेमीकंडक्टर फैब इकाई को टेक्सास के शेरमैन से यहां स्थानांतरित करने के लिए नवी मुंबई में 100 एकड़ जमीन हासिल कर ली है।
कंपनी ने फडणवीस के हवाले से कहा, ‘‘हमारी सरकार इस पहल की सफलता सुनिश्चित करने के लिए बुनियादी ढांचे, नीतिगत सुविधा या कौशल विकास में सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।”
कंपनी ने बताया कि 12,035 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली यह परियोजना क्षेत्र की सबसे बड़ी और सबसे उन्नत फैब में से एक होगी। इसकी क्षमता प्रति माह 1,25,000 वेफर्स बनाने की होगी।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र की गलती बिहार में न हो, उद्धव के नेता ने INDIA गठबंधन को दी चेतावनी
आरआरपी इलेक्ट्रॉनिक्स को उम्मीद है कि विनिर्माण कार्य छह महीने के भीतर शुरू हो जाएगा। परियोजना का पहला चरण वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही तक चालू होने की उम्मीद है। आरआरपी इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन राजेंद्र चोडणकर ने कहा, ‘‘यह अधिग्रहण भारत को सेमीकंडक्टर में आत्मनिर्भर बनाने की हमारी यात्रा में एक ऐतिहासिक कदम है।”