पीएम मोदी और रोहित शर्मा (सौजन्य-सोशल मीडिया)
नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। टीम की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर उन्हें बधाई दी। साथ ही टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए बधाई संदेश भी लिखा। पीएम मोदी के बधाई संदेश पर रोहित शर्मा ने उन्हें धन्यवाद दिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर मैच और वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने क्रिकेट टीम से फोन कर बातचीत की। उन्होंने टीम के कप्तान रोहित शर्मा से बातचीत को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी लिखा। पीएम मोदी ने पोस्ट में रोहित शर्मा की तारीफ की।
उन्होंने पोस्ट में लिखा, “आप उत्कृष्टता के धनी हैं। आपकी आक्रामक मानसिकता, बल्लेबाजी और कप्तानी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है। आपका टी20 करियर हमेशा याद रखा जाएगा। आज पहले आपसे बात करके खुशी हुई।”
Thank you so much @narendramodi sir for your kind words. The team and I are very proud to be able to bring the cup home and are truly touched by how much happiness it has brought everyone back home. https://t.co/d0s3spHw4y
— Rohit Sharma (@ImRo45) July 1, 2024
रोहित शर्मा ने पीएम मोदी के संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें जीत पर बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया है। भारतीय टीम कप्तान ने पोस्ट कर पीएम मोदी के दयालु शब्दों के लिए धन्यवाद किया। उनका कहना है कि कप को घर लाने में सक्षम होने पर टीम और उन्हें बहुत गर्व है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह ये जानकार बहुत भावुक महसूस कर रहे हैं कि ट्रॉफी जीतने से देश के लोगों को कितनी खुशी हुई है।
ये भी पढ़ें- जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई, बोले- 140 करोड़वासियों को टीम इंडिया पर गर्व
पंत का दिल छू लेने वाला अंदाज, जश्न छोड़ उदास बैठे डी कॉक से बातचीत करते नजर आए-देखें तस्वीर
टीम की जीत पर पीएम मोदी ने बधाई संदेश भी जारी किया। उन्होंने कहा कि हमारी टीम स्टाइल के साथ टी20 ट्रॉफी घर लेकर आई है। हमे भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है। ये ऐतिहासिक मैच था। पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि, “टीम इंडिया को इस भव्य जीत के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई। आज 140 करोड़ देशवासी आपके शानदार प्रदर्शन के लिए गर्व महसूस कर रहे हैं।”
आपको बता दें कि 29 जून 2024 भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हरा कर वर्ल्ड कप में जीत हासिल की। बारबाडोस के ब्रिजटाउन में स्थित केन्सिंगटन ओवल में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने बाजी मारकर 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया।