पीएम मोदी (फोटो- सोशल मीडिया)
Manipur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे की पुष्टि हो गई। इससे पहले उनके मणिपुर जाने को लेकर अटकलें लगाई जा रहीं थी। मणिपुर के मुख्य सचिव ने बताया कि पीएम मोदी कल यानी शनिवार को मणिपुर आएंगे। यहां वे जातीय हिंसा के बाद विस्तापित हुए लोगों से बातचीत करेंगे।
मणिपुर में मई 2023 में कुकी और मैतई समुदाय के बीच हिंसक संघर्ष चल रहा है। 2 साल से अधिक का समय बीत गया, लेकिन अभी तक राज्य पूरी तरह से शांति स्थापित नहीं हो पाई है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे शांति के प्रयासों को बल मिला है। साथ ही हिंसा के पीड़ितों की आंखों में उम्मीद जगी है। बता दें कि मणिपुर न जाने के लिए कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल पीएम मोदी की कई बार आलोचना भी कर चुके हैं।
मणिपुर के मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल ने शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी शनिवार को दोपहर साढ़े बारह बजे मिजोरम के आईजोल से चुराचांदपुर पहुंचेंगे। यहां मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हुई झड़पों के कारण विस्थापित हुए लोगों से बातचीत करेंगे। राज्य भर में शुरू की जाने वाली 7,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और पीस ग्राउंड में एक सभा को संबोधित करेंगे।
मुख्य सचिव गोयल ने बताया कि चुराचांदपुर का चयन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह जिला हिंसा से सबसे ज़्यादा प्रभावित जिलों में से एक था, जिसमें कम से कम 260 लोगों की जान चली गई और हजारों लोग विस्थापित हुए। प्रधानमंत्री चुराचांदपुर से दोपहर लगभग 2.30 बजे राज्य की राजधानी इंफाल के लिए रवाना होंगे, जहां वे 1,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि चूरांचादपुर कुकी बहुल है, जबकि इंफाल में मैतेई बहुसंख्यक हैं, जिससे राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस यात्रा से मिले संकेतों में संतुलन बना रहेगा।
ये भी पढ़ें- वोट चोरी’ की चिंगारी बनेगी शोला! अखिलेश बोले- भारत में भी होगा नेपाल जैसा हाल, आएगा सियासी भूचाल?
गोयल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा राज्य में शांति, सामान्य स्थिति और तीव्र विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी। राज्य सरकार और भारत सरकार की ओर से मैं मणिपुर के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे राज्य में प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए आगे आएं और कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में भाग लें।