ऋषभ पंत और क्विंटन डी कॉक (सौजन्य: एक्स)
नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 का भारत ने खिताब अपने नाम कर लिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है। लंबे इंतजार के बाद भारत ने यह आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है। जिसके बाद टीम इंडिया का हर खिलाड़ी जश्न में डूबा हुआ था, लेकिन दूसरी तरफ भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को सहानुभूति देते दिखाई दिए।
दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने फाइनल मैच में शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में ऋषभ पंत जीरो पर आउट हुए। लेकिन, उनके एक चीज ने सबका दिल छू लिया। जहां एक तरफ हर भारतीय खिलाड़ी जश्न मना रहा था, वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को सांत्वना देते नजर आए, जो अपनी बेटी के साथ उदास बैठे हुए थे।
Good Gesture By Rishabh Pant.
He consoling Quinton De Kock who was sitting with his daughter. 🥹
It was QDK last world cup and he deserves to win but things didn't turn out the way.
Feel for this legend 😔💔 #INDvSA #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/ucm1qWpJXl— Sanjan Kumar Neupane (@SanjanNeupane) June 29, 2024
पंत का यह अंदाज सबको बेहद पसंद आया। सोशल मीडिया पर उनकी हर कोई तारीफ कर रहा है। उनके इस अंदाज के लिए वह काफी सराहना बटोर रहे हैं। जिस तरह से वह डी कॉक को सहानुभूति देते दिखाई दिए, वैसा बहुत कम देखने मिलता है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में ऋषभ पंत 0 पर आउट हो गए। वह पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जो फाइनल में 0 पर आउट हुए हैं। टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में इससे पहले सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड अजिंक्य रहाणे के नाम था, जो साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 8 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
भले ही फाइनल मुकाबले में पंत कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने धमाल मचाया है। ऋषभ पंत के प्रदर्शन की बात करें तो 8 मैचों में उन्होंने 127.61 की स्ट्राइक रेट और 24.42 की औसत के साथ 171 रन ही बना पाए। पूरे मैच के दौरान ऋषभ पंत 2 बार बिना दहाई आंकड़े के ही आउट हो गए। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत ने 42 रन की पारी खेली थी, जो काफी अहम था।