विराट कोहली और रोहित शर्मा (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त चैंपियन ट्रॉफी के साथ-साथ एशिया कप की भी विजेता टीम है। ऐसे में अब टीम इंडिया के लिए भविष्य में इस साख को बनाए रखना किसी चुनौती से कम नहीं होने वाला है। इस साल भारत की मेजबानी में एशिया कप 2025 का भी आयोजन होने वाला है। पिछली बार एशिया कप की चैंपियन टीम होने के नाते भारतीय टीम की इस बार भी कोशिश इसके खिताब को अपने नाम करने पर होगी। ऐसे में कोच गौतम गंभीर की टीम इंडिया अभी से इसकी तैयारियों में जुट गई है।
एशिया कप 2025 से पहले RO-KO यानी रोहित-विराट के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, एशिया कप 2025 में ये दोनों स्टार खिलाड़ी इंडिया की तरफ से खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। पिछली बार एशिया कप की ट्रॉफी को भारत लाने में इन दोनों ही खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान था। ऐसे में इस बार इन दोनों सिनियर खिलाड़ियों का टीम इंडिया में ना होना चिंता का विषय बना हुआ है। आइए अब जानते हैं कि आखिर रोहित और विराट कोहली एशिया कप 2025 में क्यों टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनेंगे?
गौरतलब है कि पहले एशिया कप का आयोजन वनडे फॉर्मेट में होता है। लेकिन पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एशिया कप का प्रारूप टी20 फॉर्मेट में कर दिया है। अगर बात करें विराट कोहली और रोहित शर्मा की तो इन दोनों ही खिलाड़ियों ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी थी। ये ही कारण है कि एशिया कप 2025 में विराट-रोहित टीम इंडिया से नहीं खेल पाएंगे। बता दें इस बार एशिया कप सितंबर-अक्टूबर महीने में खेला जाएगा।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इस बार टीम इंडिया एशिया कप 2025 सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलेगी। कप्तानी के लिहाज से सूर्युकुमार का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अपनी कप्तानी में एक भी द्वपक्षीय सीरीज नहीं हारी है। उनके लिए कप्तान के तौर पर ये पहला मल्टीनेशनल टूर्नामेंट होगा। सूर्यकुमार के अलावा इस टीम ज्यादातर युवा खिलाड़ी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की भी वापसी हो सकती है। इसके अलावा अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी और अक्षर पटेल बल्लेबाजी का जिम्मा संभालेंगे। जबकि गेंदबाजी की कमान अनुभवी जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी। दूसरी तरफ हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, रवी बिश्ननोई जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा बन सकते हैं।