पीआर श्रीजेश (सौजन्य-एक्स)
नई दिल्ली: सात साल बाद एक बार फिर हॉकी इंडिया लीग 2024 की जल्द ही शुरूआत होने वाली है। इस लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की जारी है, जहां पहले ही दिन भारत के सरपंच साहब हरमनप्रीत सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे है।
भारतीय हॉकी गोलकीपिंग के दिग्गज पीआर श्रीजेश ने कहा कि वह आगामी हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के लिए “बेहद उत्साहित” हैं और यह जूनियर खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच साबित होगा, क्योंकि वे राष्ट्रीय सीनियर टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
पीआर श्रीजेश आठ पुरुष फ्रेंचाइजी के लिए एचआईएल नीलामी के दूसरे दिन बोल रहे थे।
दिल्ली एसजी पाइपर्स के निदेशक और सहायक कोच श्रीजेश ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “मैं प्रतियोगिता के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं अब दूसरी तरफ हूं, खिलाड़ियों की देखभाल कर रहा हूं। खिलाड़ियों के लिए आगे आने, प्रदर्शन करने और अपनी प्रतिभा दिखाने का यह एक शानदार मौका है। बड़े स्लॉट अब (नीलामी में) खत्म हो चुके हैं। अब जूनियर और घरेलू स्तर के खिलाड़ियों के लिए मौके हैं।”
श्रीजेश ने आगे कहा, “सभी टीमें जूनियर खिलाड़ियों को चुनेंगी क्योंकि वे अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं। यह उनके लिए सही मंच है। इससे कोच और चयनकर्ताओं के लिए चयन आसान हो जाएगा। मैं अभी जिस क्षमता में काम कर रहा हूं, मैं यह देखना चाहता हूं कि वे कितने अच्छे हैं, वे दबाव को कितनी अच्छी तरह संभालते हैं, मैदान पर और मैदान के बाहर उनका व्यवहार कैसा है।”
यह भी पढ़ें- महिला टी20 वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हुई टीम इंडिया, अब न्यूजीलैंड के साथ वनडे में आएगी नज़र
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने भी कहा कि नीलामी प्रक्रिया शानदार रही है। टिर्की ने एएनआई से कहा, “पहला दिन वाकई शानदार रहा। हरमनप्रीत को 78 लाख रुपये मिले। कई खिलाड़ियों के लिए काफी प्रतिस्पर्धा थी। आज, कई जूनियर खिलाड़ी, जिनमें से कुछ अंडर-21 खिलाड़ी हैं, भी अच्छी बोली प्राप्त कर रहे हैं। यह वाकई दिलचस्प है। हम अपने युवाओं को अच्छी तरह से विकसित कर रहे हैं। नीलामी प्रक्रिया अब तक वाकई अच्छी रही है।”
सरदार सिंह, जो अब सूरमा हॉकी क्लब की पुरुष टीम के कोच हैं, उन्होंने कहा कि उनकी टीम संतुलित दिखती है और वे युवाओं को अधिक मौके देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “बहुत सारे कुशल भारतीय खिलाड़ियों का होना महत्वपूर्ण है क्योंकि वे मैदान पर विदेशी खिलाड़ियों से अधिक संख्या में होंगे। पिछले आठ से सात वर्षों से हमारे खिलाड़ियों का स्तर विदेशियों के बराबर है।”
यह भी पढ़ें- Women’s T20 World Cup: न्यूजीलैंड की जीत ने खत्म किया भारतीय टीम का सफर, नहीं काम आ सके पड़ोसी
रविवार और सोमवार को नई दिल्ली में हॉकी इंडिया लीग प्लेयर नीलामी 2024/25 पुरुषों की प्रतियोगिता के लिए सफलतापूर्वक आयोजित की गई। सभी आठ पुरुष फ्रेंचाइजी ने आगामी सत्र के लिए मजबूत टीमें बनाईं, जो इस साल के अंत में राउरकेला में होने वाली है। नीलामी के दूसरे दिन विदेशी खिलाड़ियों पर काफी बोली लगी, जिसमें बेल्जियम के विक्टर वेगनेज (सोरमा हॉकी क्लब को 40 लाख रुपये में बिके) सबसे महंगे खिलाड़ी बने।
(एजेंसी इनपुट के साथ)