सुनील गावस्कर और विनेश फोगाट (सौजन्यः सोशल मीडिया)
मुंबई: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए आज का दिन निराशाजनक रहा। आज ओलंपिक में महिलाओं के 50 किग्रा वजन वर्ग का फाइनल खेला जाना था, जिसमें विनेश फोगाट हिस्सा लेने वाली थी, लेकिन उनका वजन 100 ग्राम अधिक होने की वजह से डिसक्वालीफाई कर दिया गया। जिसके बाद भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस मुद्दे पर कड़ा विरोध दर्ज करने को कहा है।
विनेश को 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण फाइनल में भाग लेने से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। गावस्कर ने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के साथ-साथ भारत सरकार को भी इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे यह भी लगता है कि यह सबसे अनुचित है। मुझे उम्मीद है कि अधिकारी इस पर ध्यान देंगे कहा और इस पर कड़ा विरोध दर्ज करेंगे क्योंकि यह शुरुआती दौर का मुकाबला नहीं है।”
गावस्कर ने कहा, ‘‘हम पदक दौर की बात कर रहे हैं और इसलिए भारत में किसी को भी इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए फिर चाहे वह ओलंपिक संघ हो या भारत सरकार।” भारत के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘वास्तव में हमें इस पूरे मामले का पूरी दृढ़ता के साथ कड़ा विरोध करना चाहिए।”
गावस्कर ने इसके साथ ही अन्य खिलाड़ियों से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की अपील की। उन्होंने कहा,‘‘यह निश्चित रूप से पूरे भारतीय दल के लिए निराशाजनक है लेकिन यही वह जगह है जहां खिलाड़ी हर तरह की बाधा के बावजूद अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खुद को प्रेरित करते हैं।”
गावस्कर ने कहा, ‘‘खेल का मतलब आसान काम नहीं होता फिर चाहे वह क्रिकेट हो या फुटबॉल। इसमें आपको छोटी-छोटी बाधाओं का सामना करना पड़ता है। आपको उन्हें दूर करके पदक हासिल करने के लिए प्रयास करने होंगे।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)