पेरिस ओलंपिक मैच में खेलते हुए एचएस प्रणॉय (सोर्स-सोशल मीडिया)
पेरिस: पेरिस ओलंपिक से पांचवें दिन के अंतिम समय में भारतीय खेल प्रेमियों को एक और खुशखबरी मिली है। भारतीय बैंडमिटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय ने वियतनाम के ली डक फाट को मात देते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। एचएस प्रणॉय पहले सेट में हार चुके थे लेकिन उन्होंने दबाव को दरकिनार कर शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज कर ली।
भारतीय बैंडमिटंन स्टार एचएस प्रणॉय ने बुधवार को पेरिस ओलंपिक में हार को मात देकर जीत दर्ज कर ली है। एचएस प्रणॉय को वियतनाम के प्रतिद्वंदी ली डक फाट ने पहले सेट में 21-16 से शिकस्त दे दी। लेकिन इसके बाद एचएस प्रणॉय ने प्रेशर को पुश करते हुए आखिरी दो सेट्स में ली डक फाट को 21-11 और 21-12 से मात देते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
🇮🇳 Result Update: #Badminton🏸Men’s Singles Group Stage👇@PRANNOYHSPRI , the rockstar, qualifies for the Round of 16 at #ParisOlympics2024.
After a tough battle against Vietnam’s Le Duc Phat, Prannoy makes his way into the Round of 16 as he wins with a scoreline of 16-21,… pic.twitter.com/io4iv5hfnF
— SAI Media (@Media_SAI) July 31, 2024
एचएस प्रणॉय और ली डक फाट के बीच पहले सेट में मैच शानदार चला लेकिन वियतनामी खिलाड़ी बाजी मारने में कामयाब हुए। लेकिन इसके बाद एचएस प्रणॉय ने दूसरे सेट में ली डक फाट पर अपना दबाव दरकिनार करते हुए जो प्रेशर बनाया उसे मैच के अंत तक बरकरार रखा। दूसरे सेट में एचएस प्रणॉय से 21-11 से हारने के बाद प्रतिद्वंदी ली के हौसले पस्त नजर आने लगे।
यह भी पढें:– Paris Olympics: सिंगल्स में थमा मनिका बत्रा का सफर, प्री क्वार्टर फाइनल में मिउ हिरानों से मिली हार
इसके बाद आखिरी सेट में भी प्रणॉय ने अपना दबदबा बरकरार रखा और ली डक फाट को 21-12 से शिकस्त दे दी। एचएस प्रणॉय की जीत के बाद स्टेडियम तालियों सें गूंज उठा। यहां तक कि वियतनाम के प्रशंसक भी प्रणॉय की तारीफ में क्लैपिंग करते हुए दिखाई दिए।
एचएस प्रणॉय की जीत के बाद एक तरफ खुशी का माहौल था तो दूसरी तरफ भारतीय खेल प्रेमियों को गम भी हुआ। दरअसल, एचएस प्रणॉय का प्री क्वार्टर फाइनल में हमवतन लक्ष्य सेन के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। इस मुकाबले में जीत या हार किसी की भी हो, खुशी और गम का माहौल बनने वाला है।