मनिका बत्रा (सोर्स-सोशल मीडिया)
पेरिस: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा प्री क्वार्टर फाइनल यानी राउंड ऑफ सिक्सटीन में हारकर बाहर हो गई हैं। मनिका को जापान की मिउ हिरानों से 4-1 से हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ टेबल टेनिस में वीमेंस सिंगल्स में मनिका बत्रा से पदक की आस भी टूट गई है।
भारत की मनिका बत्रा बुधवार को यहां पेरिस ओलंपिक टेबल टेनिस महिला एकल स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में जापान की मियू हिरानो से 1-4 से हारकर बाहर हो गईं। मनिका को 47 मिनट तक चले अंतिम 16 के मुकाबले में हिरानो ने 11-6, 11-9, 12-14, 11-8, 11-6 से शिकस्त दी। मनिका ने दो गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए तीसरे गेम में 14-12 से जीत दर्ज की। लेकिन इसके बाद इस लय को जारी नहीं रख सकी और अगले दो गेम गंवाकर बाहर हो गईं।
🇮🇳Result Update: #TableTennis🏓 Women’s Singles Round of 16👇🏻
Our star paddler @manikabatra_TT is out of #ParisOlympics2024 Women’s Individual event in the last 16 stage.
The 29-year-old had a close encounter with Japan’s Hirano Miu across the match but she eventually lost… pic.twitter.com/CPRYdnNBnP
— SAI Media (@Media_SAI) July 31, 2024
मिउ हिरानों ने गेम के शुरुआत से ही मनिका पर दबाव बनाने में कामयाब हो गईं। हिरानों ने मनिका को पहले दो सेट्स में 11-6 और 11-9 से हार का सामना करना पड़ा। तीसरे सेट में मनिका ने शानदार वापसी की। जिसमें उन्होंने जापानी प्रतिद्वंदी पर 14-12 से जीत दर्ज की। लेकिन इसके बाद मिउ ने फिर से मनिका को चौथे और पांचवे सेट में 11-8 और 11-6 से शिकस्त दे दी।
आपको बता दें कि मनिका से न केवल भारतीय टेबल टेनिस प्रशंसकों बल्कि हर एक नागरिक को पदक की उम्मीद थी जो कि प्री क्वार्टर में मिली हार के बाद ख़ाक हो गई है। हालांकि मनिका अभी वीमेंस डबल्स और मिक्सड डबल्स में खेलती हुई नज़र आएंगी। उम्मीद है कि मनिका इस हार को भुलाकर आने वाले मैचों में अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन करेंगी।
इससे पहले भारत की श्रीजा अकुला ने सिंगापुर की जियान झेंग को कड़े मुकाबले में 4 . 2 से हराकर पेरिस ओलंपिक टेबल टेनिस महिला एकल स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। अपने 26वें जन्मदिन पर श्रीजा ने 9 . 11, 12 . 10, 11 . 4, 11 . 5, 10. 12, 12 . 10 से जीत दर्ज की। भारतीय टेबल टेनिस के इतिहास में यह पहली बार हुआ है। श्रीजा ने 51 मिनट तक चला यह मुकाबला पहला गेम गंवाने के बाद जीता। श्रीजा का सामना अब चीन की नंबर एक खिलाड़ी सुन यिंगशा से होगा।