नई दिल्ली: पाकिस्तान के ‘मीम किंग’ और ‘मारो मुझे मारो’ नाम से मशहूर मोमिन साकिब (Momin Saqib) अपने मज़ेदार वीडियो के लिए काफी जाने जाते हैं। एक बार फिर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसे उन्होंने एशिया कप 2022 के फाइनल (Asia Cup 2022 Final) मुकाबले में पाकिस्तान की हार के बाद बनाया है। इस वीडियो में मोमिन साकिब बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान के गाने पर रट नज़र आ रहे हैं।
एशिया कप 2022 में भारत के बाहर होने के बाद पाकिस्तान को टूर्नामेंट के जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन, रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में पाक टीम को श्रीलंका (SL vs PAK) ने करारी शिकस्त दी। इस फाइनल मैच श्रीलंका ने 23 रन जीत दर्ज की। इस हार के ठीक बाद मोमिन ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम से ही कुछ वीडियो शेयर किए।
किसी वीडियो में वह सलमान खान की ‘तेरे नाम’ फिल्म के टाइटल ट्रेक पर रोते नजर आ रहे हैं तो किसी वीडियो में वह श्रीलंका को ट्रॉफी देने की बात करते दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि, साकिब अक्सर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बड़े मैचों को देखने स्टेडियम आया करते हैं। उस दौरान वह कई तरह के मज़ेदार वीडियो भी बनाते हैं। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं, जो लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। इन वीडियो को भी लोगों ने काफी लाइफ किया है।
मैच के बारे में बात करें तो, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 170 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम महज 147 रनों पर ही ढेर हो गई और श्रीलंका ने यह मुकाबला 23 रन से जीत लिया। इस मुकाबला में पाकिस्तान की टीम ने बैटिंग में भी गलती की और बॉलिंग में भी, जिसका नतीजा ये निकला कि टीम फाइनल में हार गई। श्रीलंका की तरफ से भानुका राजापक्षा ने 45 गेंदों में बेहतरीन 71 रनों का योगदान दिया। जबकि पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने सबसे अधिक 55 रन बनाए थे।
Pakistan meme king momin saqib funny video after pakistan loss against sri lanka in asia cup 2022 final