
शेन बांड
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग (South Africa T20 League) की फ्रेंचाइजी पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals)ने बुधवार को न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड (Shane Bond) को 2024 सत्र के लिए अपना नया मुख्य कोच नियुक्त करने की घोषणा की। बांड इस तरह टीम में दक्षिण अफ्रीका पूर्व आल राउंडर जेपी डुमिनी (JP Duminy) की जगह लेंगे। डुमिनी इस समय राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़े हैं।
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज बांड ने मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चार खिताब दिलाने में मदद की थी। उन्हें हाल में पार्ल रॉयल्स की सहयोगी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में सहायक कोच और सहायक कोच के तौर पर दोहरी भूमिका में शामिल किया था।
रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने दक्षिण अफ्रीकी लीग में उनके पदार्पण सत्र में स्वागत करते हुए कहा, ‘‘खेल के दिनों में कड़े प्रतिस्पर्धी होने के अलावा शेन बांड ने कई टीम और लीग में विभिन्न कोचिंग भूमिकाओं में अच्छा प्रदर्शन किया है। हम पार्ल रॉयल्स में कोचिंग टीम की अगुआई करने के लिए उन्हें शामिल कर खुश हैं।”
बांड ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से नयी चुनौती है। टीम काफी मजबूत है और काफी अनुभवी है जिससे जनवरी में टीम से जुड़ने और ट्राफी जीतने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम करने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं।” (एजेंसी)






