सनराइडर्स ईस्टर्न केप (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: साउथ अफ्रीका टी20 लीग में लगातार तीसरी बार सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने फाइनल में जगह बना ली है। एडन मारक्रम की कप्तानी में तीसरे खिताब के नजदीक पहुंच चुकी है सनराइजर्स ईस्टर्न केप। क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने पार्ल रॉयल्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। लगातार दो सीजन की विजेता टीम तीसरे सीजन में भी फाइनल में पहुंच गई है।
क्वालीफायर-2 में पार्ल रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पार्ल रॉयल्स की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। हालांकि पार्ल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मिचेल ओवेन बिना खाता खोले ही चलते बने। उसके बाद दूसरे विकेट के लिए गिलबर्ट प्रीटोरियस और रूबिन हरमन के बीच 99 रनों की साझेदारी हुई। गिलबर्ट प्रीटोरियस 59 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं एक छोर पर हरमन डटे रहे।
प्रीटोरियस के बाद डेविड मिलर आएं लेकिन मात्र 6 रन बनाकर ही आउट हो गए। वहीं दिनेश कार्तिक भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में एंडिले फेहुक्वायो ने हरमन का साथ दिया। दोनों के बीच लगभग 50 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान हरमन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। रूबिन हरमन ने 53 गेंदों में 81 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं फेहुक्वायो ने नाबाद 22 रन बनाए। सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए क्रेग ओवर्टन ने 1, मार्को यानसेन ने 1, बार्टमैन ने 1 और एडन मारक्रम ने 1 विकेट चटकाए।
वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 19.2 गेंदों में 2 विकेट खोकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। सनराइजर्स ईस्टर्न केप की शुरुआत भी ज्यादा अच्छा नहीं रहा। डेविड बेडिंघम 9 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद टोनी डीजॉर्जी और जॉर्डन हरमन के बीच 111 रनों की साझेदारी हुई। डीज़ॉर्ज़ी और जॉर्डन हरमन के बीच 111 रन की साझेदारी टी20 में 2nd विकेट के लिए सनराइजर्स ईस्टर्न केप के तरफ़ सबसे बड़ी साझेदारी है, उन्होंने टॉम एबेल और जॉर्डन हरमन के 90 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
टोनी डीजॉर्जी ने शानदार पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 78 रन बनाए। वहीं जॉर्डन हरमन ने 48 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली। वहीं अंत में कप्तान एडन मारक्रम ने 11 रनों का सहयोग दिया और मुकाबले को जीत लिया। पार्ल रॉयल्स के लिए केवल दो गेंदबाजों को ही सफलता मिली। मफाका ने 1 और वेल्लालगे को 1 विकेट मिला। इसके साथ सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम तीसरी बार खिताब के करीब पहुंच गई।