जैकी भगनानी ने हरियाणा CM नायब सिंह सैनी से की मुलाकात (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Jackky Bhagnani Meet Nayab Singh Saini: बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता जैकी भगनानी अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। इसी बीच उन्होंने सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। इस खास मुलाकात की तस्वीरें उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी साझा कीं। मीटिंग के दौरान जैकी ने हरियाणा को फिल्म निर्माण का हब बनाने की अपनी इच्छा जाहिर की, जिसे लेकर फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा तेज हो गई है।
दरअसल, जैकी भगनानी ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं। पहली तस्वीर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, जैकी को शॉल भेंट करते नजर आए, वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों के बीच विस्तृत बातचीत होती दिखाई दी। कैप्शन में जैकी ने लिखा, “हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर गर्व महसूस कर रहा हूँ। उनकी दूरदर्शी सोच और संस्कृति व सिनेमा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता मुझे बेहद प्रेरित करती है। उनके मार्गदर्शन में हरियाणा फिल्म निर्माण का एक जीवंत केंद्र बन सकता है और यहां की प्रतिभा को वैश्विक मंच मिलेगा।”
इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जैकी भगनानी अपनी किसी आगामी फिल्म की शूटिंग हरियाणा में कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो राज्य के स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों को रोजगार मिलेगा और फिल्ममेकर्स भी यहां शूटिंग के लिए प्रेरित होंगे।
आज फ़िल्म निर्माता व अभिनेता श्री जैकी भगनानी जी तथा फ़िल्म निर्माता श्री सुमित अदलखा जी ने संत कबीर कुटीर (मुख्यमंत्री आवास) पर भेंट की।
इस अवसर पर हरियाणा में फ़िल्म उद्योग एवं फ़िल्म सिटी की स्थापना को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। जिसके अनुरूप मैंने उन्हें हरियाणा सरकार की ओर से… pic.twitter.com/XltMcUumru
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) September 1, 2025
ये भी पढ़ें- ‘उदयपुर फाइल्स’ के बाद अमित जानी लेकर आए नई फिल्म ‘आयशा’, जल्द आतंकवाद और लव जिहाद पर होगा खुलासा
सीएम नायब सिंह सैनी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मुलाकात की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, “आज फिल्म निर्माता एवं अभिनेता जैकी भगनानी और निर्माता सुमित अदलखा ने संत कबीर कुटीर में भेंट की। इस दौरान हरियाणा में फिल्म इंडस्ट्री और फिल्म सिटी की स्थापना को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। सरकार की ओर से उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।”
आपको बता दें, हाल ही में जैकी भगनानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने फिटनेस जर्नी के बारे में बताया। उन्होंने खुलासा किया कि कैसे वह फैमिली पैक पर्सन से सिक्स पैक तक पहुंचे। इसके अलावा, जैकी की पत्नी रकुल प्रीत सिंह ने भी गणेश चतुर्थी पर अपनी कुछ पारिवारिक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की थीं, जिनमें दोनों का खूबसूरत अंदाज फैंस को खूब पसंद आया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)