युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा (फोटो सोर्स- एक्स)
Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Divorce: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में अपनी फिरकी गेंदबाजी के दम पर जगह बनाने वाले लोकप्रिय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पिछले कुछ समय से चहल और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) की तलाक की खबरों से चर्चाओं का बाजार गर्म था। इन्होंने बाम्बे हाईकोर्ट में तलाक के लिए याचिका डाली थी। फिलहाल बॉम्बे हाइकोर्ट ने उनकी याचिका को स्वीकार कर लिया है। अब 20 मार्च को बॉम्बे हाईकोर्ट तलाक पर सुनवाई करेगा। गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा पिछले ढाई साल से अलग रह रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चहल और धनश्री शादी के दो साल बाद एक दूसरे से अलग रह रहे थे। इन दोनों ने साल 2020 के दिसंबर महीने में शादी की थी। जिसके ठीक दो साल बाद यानी 2020 से इन दोनों ने अलग रहने का फैसला किया।
इसके और दो साल बाद यानी 27 सितंबर 2024 में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा के लिए एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने धनश्री वर्मा को जन्मदिन की बधाई दी थी। इसके बाद से देखा गया है कि चलह ने धनश्री वर्मा के लिए कोई भी पोस्ट शेयर नहीं की। यहां तक की उन्होंने एक दूसरे को एनिवर्सरी के लिए भी विश नहीं किया। इन सब के बाद इस साल के शुरुआत में दोनों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया। जिसके बाद से इन दोनों के तलाक की खबरों ने तूल पकड़ा था।
फिलहाल चहल और धनश्री के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैमली कोर्ट को इस मामले पर निर्देशित किया है। ये मामला एलिमनी को लेकर था। अब इसको लेकर भी अपडेट आया है। बार एंड बेंट की खबर के मुताबिक बॉम्बे हाईकोर्ट कोर्ट में फैमली कोर्ट के फैसले को पटल दिया है। बता दें कि इसमें हिंदु विवाह अधिनियम के तहत तलाक के लिए कूलिंग-ऑफ पीरियड को माफ करने की मांग को खारिज कर दिया गया है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जस्टिस माधव जामदार की बेंच ने पारिवारिक अदालत को भी निर्देश दिए हैं। इस निर्देश में कहा गया है कि 20 यानी कल तक तलाक याचिका पर फैसला करें, क्योंकि चलह को आईपीएल 2025 में भी भाग लेना है। इससे पहले 5 फरवरी 2025 को परिवार न्यायालय बांद्र के समक्ष याचिका दाय की गई थी। जिसमें कूलिंग पीरियड को माफ करने के लिए भी याचिका दायर की गई थी।