लंदन: मार्केटा वोंद्रोसोवा (Marketa Vondrousova) ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने शनिवार को विंबलडन SW19 के फाइनल में ओन्स जाबेउर (Ons Jabeur ) पर जीत हासिल की। मार्केटा ने ट्यूनीशियाई खिलाड़ी को 6-4, 6-4 से हराया। इसी के साथ ही वह चेक ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस और क्रोकेट क्लब में प्रतिष्ठित ताज जीतने वाले पहले गैरवरीयता प्राप्त खिलाड़ी बन गई।
Czech Republic's Marketa Vondrousova beats Ons Jabeur to win Wimbledon Women's Singles crown
(Pic: Wimbledon's Twitter Handle) pic.twitter.com/F1DZ0Cme2V
— ANI (@ANI) July 15, 2023
चेक गणराज्य की 24 वर्षीय खिलाड़ी वोंद्रोसोवा ने पिछले साल की उपविजेता और छठी वरीयता प्राप्त जाबेउर को 6-4, 6-4 से हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल किया। बाएं हाथ से खेलने वाली वोंद्रोसोवा की विश्व रैंकिंग 42 है और वह पिछले 60 वर्षों में विंबलडन में फाइनल में खेलने वाली पहली खिलाड़ी बनी थी।
वोंद्रोसोवा दोनों सेट में पिछड़ रही थी लेकिन पहले सेट में उन्होंने लगातार चार अंक बनाकर जीत दर्ज की जबकि दूसरे सेट में अंतिम तीन गेम जीतकर खिताब अपने नाम किया। यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। वह 2019 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में हार गई थी।