
फैंस हुए बेकाबू (फोटो-सोशल मीडिया)
Lionel Messi Goat India Tour 2025: फुटबॉल के स्टार खिलाड़ी और अर्जेंटीना के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान लियोनेल मेसी तीन दिनों के लिए भारत के दौरे पर है। आज 13 को वो सुबह कोलकाता पहुंचे और उसके बाद कई कार्यक्रम में शिरकत किया। इस दौरान मेसी की एक झलक पाने के लिए हजारों फैंस कार्यक्रम से कई घंटे पहले ही स्टेडियम में पहुंच चुके थे। जैसे-जैसे आयोजन आगे बढ़ा, कई कमियां सामने आने लगी।
फुटबॉल प्रेमियों के लिए यादगार माने जा रहे लियोनेल मेसी के कोलकाता दौरे में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सॉल्ट लेक स्थित विवेकानंद युवभारती स्टेडियम के भीतर हालात नियंत्रण से बाहर हो गए। जैसे-जैसे आयोजन आगे बढ़ा, अव्यवस्थाएं सामने आती गईं और दर्शकों में नाराजगी बढ़ने लगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, स्टेडियम में एंट्री, बैठने की व्यवस्था और मंच दिखने को लेकर भारी अव्यवस्था थी। बड़ी संख्या में पहुंचे फैंस को उम्मीद थी कि वे लियोनेल मेसी को पास से देख पाएंगे, लेकिन बाद में साफ हो गया कि ज्यादातर दर्शकों को मेसी की झलक भी नहीं मिलेगी। इससे माहौल बिगड़ गया और फैंस नाराज हो गए। गुस्से में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Fans are absolutely going crazy in Kolkata and management deserves this outrage https://t.co/xgvi2UDZfF pic.twitter.com/ELIoFyhI9E — FCB MUMBAI 🇮🇳 (@fcbmumbai) December 13, 2025
गुस्साए प्रशंसकों ने विरोध जताते हुए पोस्टर और होर्डिंग्स तोड़ दिए, बोतलें फेंकी और स्टेडियम के भीतर हंगामा शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख सुरक्षा बलों को अतिरिक्त तैनाती करनी पड़ी। इसी अफरा-तफरी के बीच लियोनेल मेसी को अन्य वीवीआईपी मेहमानों के साथ कड़ी सुरक्षा में स्टेडियम से बाहर निकाल लिया गया। सूत्रों के अनुसार, मेसी स्टेडियम के भीतर 10 मिनट से भी कम समय तक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: लियोनेल मेसी ने अपनी प्रतिमा का किया अनावरण, कोलकाता के लेक टाउन बनी है 70 फीट की स्टैच्यू
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Angry fans threw bottles and chairs from the stands at Kolkata's Salt Lake Stadium Star footballer Lionel Messi has left the Salt Lake Stadium in Kolkata. More details awaited. pic.twitter.com/mcxi6YROyr — ANI (@ANI) December 13, 2025
इस पूरे घटनाक्रम से सबसे ज्यादा निराशा उन प्रशंसकों को हुई, जो घंटों इंतजार के बावजूद अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान की एक झलक तक नहीं देख सके। घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें स्टेडियम के अंदर की अव्यवस्था, धक्का-मुक्की और तोड़फोड़ साफ देखी जा सकती है।
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने अपनी 70 फुट की प्रतिमा का वर्चुअली अनावरण किया। यह प्रतिमा कोलकाता के बिग बेन और डिएगो माराडोना की प्रतिमा के पास स्थित है। प्रतिमा स्थल पर फैंस की भारी भीड़ थी। लियोनेल मेसी ने इस दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से भी मुलाकात की।






