जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन (फोटो- IANS)
Badminton News: स्वर्गीय सुशांत चिपलकट्टी इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। बीते शनिवार को इस टूर्नामेंट में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने मिक्सड डबल्स में गोल्ड मेडल पक्का कर दिया है। दूसरी तरफ महिला बैडमिंटन खिलाड़ी भी शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही हैं। इस दौरान महिलाओं ने भी डबल्स फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
पीई सोसाइटी के मॉडर्न पीडीएमबीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मिक्स्ड डबल्स में सी. लालरामसांगा और तारिणी सूरी ने जापान के शुजी सवाडा और आओई बन्नो को 19-21, 21-12, 21-13 से शिकस्त दी। यह मुकाबला 49 मिनट तक चला। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल वंश देव और श्रावणी ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। इस दौरान वंश देव और श्रावणी वालेकर ने शानदार वापसी करते हुए हमवतन बोर्निल आकाश चांगमई और जेनिथ एबिगेल को 16-21, 21-13, 21-19 से मात दी।
फिलहाल अब टूर्नामेंट में खिलाड़ी दोनों भारतीय जोड़ियों के फाइनल में पहुंचने का रास्ता तय हो गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि मिक्स्ड डबल्स का गोल्ड भारत के ही नाम होगा। ये भारत के लिहाज से खुश करने वाली खबर है। वहीं, विमेंस डबल्स में आन्या बिष्ट-एंजेल पुनेरा की जोड़ी ने जापान की अनरी यामानाका-सोना योनेमोटो की जोड़ी को 21-19, 22-24, 21-15 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। यह मुकाबला 1 घंटे 22 मिनट तक चला।
अब भारतीय जोड़ी फाइनल में जापान की पांचवीं वरीयता प्राप्त आओई बन्नो और युजू उएनो से भिड़ेगी। इस बीच, सेमीफाइनल में प्रतिस्पर्धा कर रहे अन्य भारतीय शटलर अपने प्रतिद्वंद्वियों से हार गए। इसी के साथ टूर्नामेंट में उनका अभियान भी समाप्त हो गया।
विमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में गैर-वरीयता प्राप्त भारतीय शटलर दीक्षा सुधाकर ने थाईलैंड की नौवीं वरीयता प्राप्त पिमचानोक सुथिविरियाकुल को 21-11, 19-21, 21-9 से शिकस्त दी। वहीं, दियांका वाल्डिया ने हमवतन ऋषिका नंदी को 21-9, 13-21, 21-12 से हराया। मिक्स्ड डबल्स क्वार्टर फाइनल में भारत के बोर्निल आकाश चांगमई-जेनिथ एबिगेल की जोड़ी ने भव्या छाबड़ा और एंजेल पुनेरा की जोड़ी को 23-21, 21-17 से शिकस्त दी।
यह भी पढ़ें: पहले टी20 में बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 8 विकेट से हराया, तस्किन अहमद ने झटके 4 विकेट
यह टूर्नामेंट पुणे डिस्ट्रिक्ट मेट्रोपॉलिटन बैडमिंटन एसोसिएशन (पीडीएमबीए) की ओर से बीडब्ल्यूएफ, बीएआई और एमबीए के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भारतीय जूनियर खिलाड़ियों ने उलटफेरों के साथ दबदबा बनाया हुआ है।
एजेंसी इनपुट के साथ