नई दिल्ली। बीसीसीआई ने मंगलवार को आईपीएल के नीलीमी की तारीख का ऐलान किया। मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में किया जाएगा। इस बार कुल 1,574 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। ऑक्शन में कई देशों के कैप्ड तथा अनकैप्ड खिलाड़ी खरीदे जाएंगे। बता दें कि मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर करने वाले खिलाड़ियों में 1,165 भारतीय और 409 विदेशी प्लेयर शामिल हैं। रजिस्टर करने वाले कुल खिलाड़ियों में 320 कैप्ड और 1,224 अनकैप्ड प्लेयर शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया- 76 खिलाड़ी
इंग्लैंड- 52 खिलाड़ी
न्यूजीलैंड- 39 खिलाड़ी
अफगानिस्तान- 29 खिलाड़ी
बांग्लादेश- 13 खिलाड़ी
कनाडा- 4 खिलाड़ी
आयरलैंड- 9 खिलाड़ी
इटली- 1 खिलाड़ी
नीदरलैंड- 12 खिलाड़ी
स्कॉटलैंड- 2 खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका- 91 खिलाड़ी
श्रीलंका- 29 खिलाड़ी
यूएई- 1 खिलाड़ी.
यूएसए- 10 खिलाड़ी
वेस्टइंडीज- 33 खिलाड़ी
जिम्बाब्वे- 8 खिलाड़ी
ये भी पढ़ें–17 साल बाद एक टीम में खेलेंगे भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी, फिर शुरू होगा यह टूर्नामेंट!
आईपीएल 2025 के लिए होने वाले इस मेगा ऑक्शन में केवल 204 खिलाड़ी ही खरीदे जाएंगे। बता दें कि आईपीएल की सभी 10 टीमों के पास कुल 204 स्लॉट्स ही खाली हैं, जिनको भरने के लिए टीमें बोली लगाएंगी। ऐसे में रजिस्टर करने वाले कुल 1,574 खिलाड़ियों में से केवल 204 खिलाड़ी ही खरीदे जाएंगे। मालूम हो कि एक फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 25 प्लेयर ही खरीद सकती है।
पंजाब किंग्स – 110.5 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 83 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स – 73 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटंस – 69 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपर जाइंट्स – 69 करोड़ रुपये.
चेन्नई सुपर किंग्स- 55 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइट राइडर्स – 51 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस – 45 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद – 45 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स- 41 करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें-ICC ODI Ranking: हरमनप्रीत कौर ने की टॉप-10 में एंट्री, मंधाना की पोजीशन बरकरार
रजिस्टर करने वाले कुल खिलाड़ियों में 320 कैप्ड और 1,224 अनकैप्ड प्लेयर शामिल हैं। 320 कैप्ड खिलाड़ियों में से 48 भारतीय तथा 272 इंटरनेशनल खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा 1,224 अनकैप्ड खिलाड़ियों में 152 ऐसे प्लेयर शामिल हैं, जो पिछले सीजन भी आईपीएल का हिस्सा थे। इसके अलावा 965 अन्य अनकैप्ड भारतीय शामिल हैं।