संजू सैमसन (फोटो-सोशल मीडिया)
Sanju Samson Trade: कोलकाता नाइट राइडर्स ने संजू सैमसन के बदले राजस्थान रॉयल्स को दो खिलाड़ी में से किसी एक को देने पर विचार कर रही है। केकेआर संजू सैमसन के बदले 21 साल के बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी या ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को ट्रेड करने की पेशकश की है। केकेआर ने इन दो खिलाड़ियों का ही ऑप्शन दिया है।
आनंदबाजार पत्रिका के अनुसार, ऐसा कहा जा रहा है कि केकेआर दो में केवल एक खिलाड़ी को ही राजस्थान रॉयल्स में देना चाहती है। अब देखना होगा कि राजस्थान रॉयल्स की क्या मांग है। केकेआर ने अंगकृष को 3 करोड़ और रमनदीप को 4 करोड़ में अपने साथ शामिल किया है। अगर राजस्थान एक खिलाड़ी को बदलने के लिए तैयार हो जाता है तो कोलकाता को 14 या 15 करोड़ रुपए भी देने होंगे। संजू सैमसन की आईपीएल सैलरी 18 करोड़ रुपये हैं।
खिलाड़ियों का व्यापार यानी खिलाड़ी एक टीम से दूसरी टीम में जाना, ऑफ-सीजन यानी जब क्रिकेट मैच नहीं होते तब से 2009 से हो रहा है। लेकिन अब ये ज्यादा लोकप्रिय हुआ है क्योंकि टीमें बड़ी और मुकाबला ज्यादा तगड़ा हो गया है।
पूरी तरह नकद में खरीदना: जैसे 2023 में हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटन्स से मुंबई इंडियंस में गए, जहां मुंबई इंडियंस ने पैसे देकर उन्हें खरीदा।
खिलाड़ी का सीधे अदला-बदली (विनिमय): इसमें एक टीम का खिलाड़ी दूसरी टीम के खिलाड़ी से सीधे बदला जाता है। अगर दोनों खिलाड़ियों की कीमत बराबर नहीं होती, तो बाकी बचा पैसा नकद में दिया या लिया जाता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि RR के पास एक और विकल्प है। वे चेन्नई सुपर किंग्स के साथ समझौता करने को तैयार हैं, जो कथित तौर पर सैमसन को एमएस धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में देख रहे हैं। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, RR कप्तान रुतुराज गायकवाड़, सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा या मध्यक्रम के स्टार शिवम दुबे में से किसी एक को चाहता है, जिसपर चेन्नई ने हामी नहीं भरी है।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल या संजू सैमसन: 21 T20 मुकाबलों के आंकड़ें, असली बादशाह कौन?
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए संजू सैमसन एक सही विकल्प हैं। केकेआर को एक सलामी बल्लेबाज के अलावा विकेटकीपर और साथ में कप्तानी का ऑप्शन भी मिल जाएगा। इसके अलावा कोलकाता के विकेटकीपर की समस्या भी खत्म हो जाएगी। जो केकेआर को कुछ समय से विकेटकीपर-बल्लेबाज की कमी महसूस हो रही है।
राजस्थान रॉयल्स (आरआर) हमेशा से ही ऐसे युवा खिलाड़ियों को अपनी टीम में लेना पसंद करता है जिनमें भविष्य में इंटरनेशनल स्तर पर खेलने की क्षमता हो। अंगकृष और रमनदीप दोनों इस हिसाब से अच्छे खिलाड़ी हैं। लेकिन टीम को पिछले सीजन में निचले क्रम (टीम के अंत में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी) में जल्दी और तेजी से रन बनाने में दिक्कत हुई थी। इस समस्या को सिर्फ रमनदीप ही ठीक कर सकते हैं, क्योंकि वो तेज रन बना सकते हैं।