राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
चेन्नई: सनराइजर्स हैदराबाद शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब 26 मई को इसी मैदान पर कोलकाता और हैदराबाद के बीच खिताबी मुकाबला खेला जायेगा। हैदराबाद ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 9 विकेट पर 175 रन बनाए थे। लेकिन जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में सिर्फ 139 रन ही बना सकी। हैदराबाद के लिए शाहबाज अहमद ने 3 और अभिषेक शर्मा ने दो विकेट झटके।
A round of applause for the #TATAIPL 2024 FINALISTS ? ??????? ?????? ?????? ? ????????? ????????? A cracking #Final awaits on the 26th of May ? Scorecard ▶️ https://t.co/Oulcd2FuJZ#Qualifier2 | #SRHvRR | #TheFinalCall pic.twitter.com/bZNFqHPm8A — IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2024
सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर में शुक्रवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नौ विकेट पर 175 रन बनाए। सनराइजर्स की ओर से हेनरिक क्लासेन (50) ने अर्धशतक जड़ा। राहुल त्रिपाठी (37) और ट्रेविस हेड (34) ने भी उपयोगी पारियां खेली। रॉयल्स की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
Innings Break! A competitive ? of 1️⃣7️⃣6️⃣ for a place in the #Final ‼️ Which way is it going folks – ? or ? Chase starts ? Scorecard ▶️ https://t.co/Oulcd2G2zx#TATAIPL | #Qualifier2 | #SRHvRR | #TheFinalCall pic.twitter.com/lt9pGK5kLh — IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2024
आईपीएल में आज दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हो रहा है। यह मैच चैन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहा है। आज के मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी वह फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खिताबी मुकाबले के लिए खेलेगी। ऐसे में आज के मैच में दोनों ही टीमें जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी। आज के मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
🚨 Toss Update 🚨 Rajasthan Royals elect to bowl against Sunrisers Hyderabad. Follow the Match ▶️ https://t.co/Oulcd2G2zx#TATAIPL | #SRHvRR | #Qualifier2 | #TheFinalCall pic.twitter.com/LMIQIBLEyf — IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2024
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अब्दुल समद, पैट कमिंस (सी), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।