नयी दिल्ली: भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड (India Women vs England Women ODI Series) को दूसरे वनडे मैच में 88 रनों से हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली है। इसके साथ ही भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला टीम ने 23 वर्ष बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीती है। इससे पहले 1999 में भारत ने इंग्लैंड में वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी।
भारतीय टीम (Indian Women) की इस शानदार जीत में कई खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा है। भारतीय कप्तान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रिकॉर्ड शतक जड़ा, जबकि रेणुका सिंह ने घातक बॉलिंग करते हुए 4 विकेट झटके।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 333 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड की टीम 44.2 ओवरों में 245 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की टीम के लिए डेनियल व्याट ने सबसे ज्यादा 65 और एलिसे केप्सी तथा एमी जोंस ने 39-39 रन बनाए।
Harmanpreet Kaur’s batting exhibition helps India to more ICC Women’s Championship points!#ENGvIND scorecard: https://t.co/BBGzXWGBwX pic.twitter.com/MxU0ytkthp
— ICC (@ICC) September 21, 2022
बता दें कि, तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 143 रन) ने शतकीय पारी खेली। इस दौरान हरमनप्रीत ने 111 गेंद का सामना करते हुए 18 चौके और चार छक्के जड़े। कप्तान के अलावा हरलीन देओल (58 रन) के अर्धशतक की मदद से भारत ने इंग्लैंड को 333 रन का विशाल लक्ष्य दिया। वहीं, हरलीन ने 72 गेंद खेलीं जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 113 रन की भागीदारी निभायी।