
सूर्य कुमार यादव और मिशेल मार्श, (कॉन्सेप्ट फोटो)
 
    
 
    
India vs Australia 2nd T20 Match : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी T20I श्रृंखला का अगला मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर होने जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड की फॉर्म और भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन मैच का रुख तय कर सकता है। वहीं, आज के मैच के दौरान बारिश और आंधी-तूफान की संभावना बनी हुई है, जिसके कारण एक बार फिर मैच में व्यवधान आ सकता है।
एलिस के विपरीत, टिम डेविड ने भी MCG पर कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। उन्हें 2022 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिला था, लेकिन वह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस मैदान पर उनका बिग बैश लीग (BBL) रिकॉर्ड निराशाजनक रहा है। नौ पारियों में उनका एवरेज 16.44 है, जो T20I में उनके करियर के किसी भी अन्य वेन्यू से सबसे कम है जहाँ उन्होंने पाँच से अधिक बार बल्लेबाजी की है।
हालांकि, डेविड का बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आना (संभवतः नंबर 4 पर) ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर में ताजगी लाया है, जिससे उन्हें खेल को लंबी अवधि तक नियंत्रित करने में मदद मिली है। डेविड के लिए इस निराशाजनक रिकॉर्ड को बदलने का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अपने खेल में सुधार किया है, लेकिन यह अभी भी एक ऐसा क्षेत्र है जहां वह चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं। दुनिया के नंबर 1 T20I स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक कोई गेंद नहीं फेंकी है। कैनबरा में उनका सामना इस टीम से पहली बार हुआ, हालांकि IPL में उनके बीच हेड-टू-हेड मुकाबले हुए हैं।
यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय कप्तान उन्हें मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड जैसे आक्रामक बल्लेबाजों के खिलाफ कब इस्तेमाल करते हैं। चक्रवर्ती ने इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में ट्रैविस हेड को तब आउट किया था जब वह बड़ी पारी खेलने की धमकी दे रहे थे।
सीरीज के इस अंतिम मैच के बाद, जोश हेज़लवुड एशेज की तैयारी के लिए रवाना हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया सीन एबॉट को रोटेट करने पर विचार कर सकता है। वहीं, भारत पिछले मैच में कम क्रिकेट एक्शन को देखते हुए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं कर सकता है, जब तक कि अर्शदीप सिंह को एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में खिलाने की आवश्यकता न हो।
MCG की पिच इस सीजन में पहली बार T20I की मेजबानी कर रही है। एलिस के अनुसार, यहां के BBL मैचों में 180+ का टोटल देखने को मिला है, जहाँ बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मौके हैं। हालांकि, गेंदबाज़ों को यहाँ के आयामों से सामंजस्य बिठाना होगा, जो कैनबरा की तुलना में स्क्वायर में बड़ा और सीधा छोटा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पांच मुकाबलों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय पुरुष टीम ने अब तक 6 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उसका रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत ने मेलबर्न में अब तक चार टी20 मुकाबले जीते हैं, जबकि एक ही मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। इनके अलावा, एक मैच बेनतीजा रहा। आइए, इन सभी मुकाबलों के बारे में जानते हैं।
23 नवंबर 2018: टीम इंडिया ने इस मैदान पर अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। बारिश के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी में 19 ओवर फेंके गए, जिसमें मेजबान टीम ने 7 विकेट खोकर 132 रन बनाए, लेकिन बारिश के चलते भारत को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। यह मैच रद्द हुआ।
1 फरवरी 2008: भारत ने अब तक सिर्फ एक ही बार यहां टी20 मैच गंवाया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम महज 74 रन पर सिमट गई थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवरों में 9 विकेट शेष रहते मैच अपने नाम किया।
3 फरवरी 2012: भारत को इस मैदान पर पहली जीत साल 2012 में मिली। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 131 रन पर समेटकर 19.4 ओवरों में 8 विकेट शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया।
23 अक्टूबर 2022: विश्व कप के इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने रोमांचक जीत दर्ज की। भारत ने पाकिस्तान को 159/8 के स्कोर पर रोका। इसके बाद टीम ने मैच की अंतिम गेंद पर 4 विकेट से जीत हासिल की।
29 जनवरी 2016: भारत ने इस मुकाबले में विराट कोहली (नाबाद 59) और रोहित शर्मा (60) की बदौलत 3 विकेट खोकर 184 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। टीम इंडिया ने 27 रन से जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें: कभी रात-रातभर रोती थीं जेमिमा रोड्रिग्स, अब बन गईं टीम की ‘नायिका’; जमकर हो रही है तारीफ
6 नवंबर 2022: टीम इंडिया ने विश्व कप के मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ 71 रन से जीत दर्ज करते हुए इस मैदान पर जीत का चौका लगाया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए। इसके जवाब में जिम्बाब्वे 17.2 ओवरों में 115 रन पर सिमट गया।






