Pic: Twitter
नई दिल्ली: सीरीज के आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत (IND vs SA 3rd T20) को करारी मात दी। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 49 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को 228 रनों का लक्ष्य दिया है। जहां, अफ्रीकी टीम के ओर से राइली रूसो ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 8 छक्के और 7 चौके की मदद से शानदार 100 रन बनाए। लेकिन, इस मुकाबले में एक समय ऐसा भी आया था, जब अफ्रीका के बल्लेबाज स्टब्स को भारत के गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने बड़ा जीवनदान दिया था।
दरअसल, मैच के 16वें ओवर डालने आए दीपक चाहर जब गेंदबाजी के लिए क्रीज के पास पहुंचे तो उस वक्त स्टब्स क्रीज से बाहर थे। दीपक ने उस वक्त बड़ा दिल दिखाते हुए रूसो को मांकडिंग के जरिए आउट नहीं किया। वह मुस्कुराकर अपने रनअप की ओर फिर से वापस लौट गए। उस समय स्टब्स 13 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं, दीपक के इस बड़े दिल को देखकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ भी हो रही है।
Deepak isnt Deepti…😂😂 #mankadinghttps://t.co/p40OoEFZR3
— Cricpedia. (@_Cricpedia) October 4, 2022
Deepak Chahar didn't run Stubbs out while backing too far. pic.twitter.com/wfsKhMLyUz
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 4, 2022
ज्ञात हो कि, इस मुकाबले में विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया था। जिसके बाद भारतीय टीम ने बैटिंग ऑर्डर के साथ कुछ नया प्रयोग करने की कोशिश की थी, जो पूरी तरह विफल रही। पारी का आगाज करने रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत उतरे थे। जबकि कप्तान रोहित बिना खाते खोले ही वापस पवेलियन लौट गए थे। वहीं, भारत का कोई भी बल्लेबाज टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं रहा।
बात करें मुकाबले की तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत के सामने पहाड़ जैसा विशाल स्कोर रख दिया था। राइली रूसो की 48 गेंदों पर 100 रन की पारी के बदौलत टीम ने भारत को 228 रन का टारगेट दिया था। हालांकि, भारतीय टीम इस लक्ष्य को भेदने में नाकाम रही। जिसका नतीजा ये निकला कि सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, भारत ने सीरीज को 2-1 से जीत लिया है।