नई दिल्ली: बारिश के कारण रुका हुआ भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच खेला जाने वाला मैच किसी भी समय पर शुरू हो सकता है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट के अनुसार, कोलंबो में बारिश रुक गई है। इसका मतलब अब किसी भी वक्त दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतर सकते हैं।
मालूम हो कि, रविवार को कोलंबो के मैदान पर एशिया कप के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। लेकिन, यह मैच बारिश के कारण रोका गया। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतते हुए भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। वहीं, भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है।
Rain has Stopped, but there is Too Much Water on the Field, and it will take a long time to clear all this. Long delay is expected?.#PAKvIND #INDvPAK #INDvsPAK #PakvsInd pic.twitter.com/AJLFC0tdHI
— Shaharyar Ejaz ? (@SharyOfficial) September 11, 2023
मैच की बात करें तो, भारत की और से रोहित और शुभमन गिल ने शानदार शुरुवात की। उन्होंने 100 रन की पार्टनर शिप पूरी की। दोनों ने शानदार अर्धशतक लगाया। बारिश आने के कारन मैच को रोका गया है। अब क्रीज पर विराट कोहली और केएल राहुल मौजूद है। कोलंबो में भारी बारिश के वजह से मैच में रोका गया है। विराट ने 8 और राहुल ने 17 रन बनाकर खेल रहे है।