नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार बल्लेबाजी की। पंत ने 111 गेंदों में 146 रनों की पारी खेली। ऋषभ पंत ने इस मैच के पहले दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 20 चौके और चार छक्के जड़े।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही थी। भारत ने 100 रनों के अंदर ही अपने 5 विकेट खो दिए थे। सबको लग रहा था कि, भारत शायद ही अच्छा स्कोर बना पाए। लेकिन, बाद में पूरा गेम पलट गया। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और रविंद्र जडेजा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए भारत को 300 रनों का आकड़ा पार करवा दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत के 73 ओवर 7 विकेट के नुकसान पर 338 रनों का स्कोर बन गया था। रवींद्र जडेजा 85 रन बनाकर नाबाद हैं।
Rishabh Pant, you beauty! ??
Is there a more exciting Test cricketer in the modern game?! ?
Tune in to Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN) & Sony Ten 4 (TAM/TEL) – (https://t.co/tsfQJW6cGi)#ENGvINDLIVEonSonySportsNetwork #ENGvIND pic.twitter.com/Qvn3eDYw9Z
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 1, 2022
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने के बाद पूरी भारतीय टीम में ख़ुशी का माहौल था। अब सोशल मीडिया पर पंत के सेंचुरी लगाने के पल का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देख सकते हैं, कि, पंत का शतक पूरा होते ही भारतीय टीम के सभी सदस्य ख़ुशी से उछलने लगे। इतना ही नहीं टीम के कोच राहुल द्रविड़ ख़ुशी मनाते हुए नज़र आ रहे हैं।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सबको हैरान कर दिया। चार साल पहले पंत ने इंग्लैंड दौरे पर ओवल के मैदान पर ही अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था। उन्होंने अब तक पांच शतक जड़ा है और उनमें 4 शतक विदेशी मैदान पर आई है। पंत ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 159*, अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 101, इस साल साउथ अफ्रीका में नाबाद 100 और अब एजबेस्टन में 146 रनों की पारी खेली। खास बात यह है कि ऋषभ पंत ने सारे शतक सीरीज के आखिरी मैच में लगाए है।