
अहमदाबाद में भारतीय टीम के खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs SA 5th T20I: भारतीय टीम ने शुक्रवार को खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 30 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 232 रनों का विशाल लक्ष्य देने के बाद मेहमान टीम को 201 रन पर रोक दिया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। लखनऊ में खेला गया चौथा मैच धुंध के कारण रद्द कर दिया गया था। यह भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली घरेलू टी20 सीरीज जीत है।
Another series sealed ✅ A convincing win by 3⃣0⃣ runs in Ahmedabad 👏 With that, #TeamIndia clinch the T20I series by 3⃣-1⃣ 🏆 Scorecard ▶️ https://t.co/kw4LKLNSl3#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/PqcC83lgnP — BCCI (@BCCI) December 19, 2025
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने अच्छी शुरुआत की। ओपनर क्विंटन डिकॉक और रीजा हेंड्रेक्स ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। हालांकि हेंड्रेक्स सातवें ओवर में आउट हो गए। इसके बाद डिकॉक ने डेवाल्ड ब्रेविस के साथ 51 रनों की साझेदारी की। डिकॉक 65 रन बनाकर 11वें ओवर में आउट हुए, जिसके बाद साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई। ब्रेविस ने 17 गेंदों में 34 रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती ने 13वें ओवर में कप्तान एडेन मार्करम और डोनोवन फरेरा को आउट कर मैच भारत की पकड़ में ला दिया। भारत की ओर से वरुण ने चार विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह को दो सफलता मिली। अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट झटका।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 231 रन बनाए। तिलक वर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 42 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 63 रन जड़े। हार्दिक ने महज 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर भारत की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया।
Innings Break! 7⃣3⃣ from Tilak Varma
6⃣3⃣ from Hardik Pandya Impressive show with the bat helps #TeamIndia set a target of 2⃣3⃣2⃣ 🎯 Scorecard ▶️ https://t.co/kw4LKLNSl3#INDvSA | @TilakV9 | @hardikpandya7 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/OeoHnFN1So — BCCI (@BCCI) December 19, 2025
भारत की शुरुआत भी शानदार रही। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। अभिषेक ने 22 गेंदों में 37 रन बनाए, जबकि सैमसन ने 21 गेंदों में 34 रनों का योगदान दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद तिलक और हार्दिक ने चौथे विकेट के लिए 105 रनों की अहम साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने फिफ्टी जड़ते ही माहिका शर्मा को दिया फ्लाइंग किस, वायरल हुआ वीडियो
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस ऐतिहासिक सीरीज जीत से भारतीय टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने आने वाले बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को मजबूत संकेत दिए हैं।






