भारत बनाम चीन (सौजन्य-पिनटरेस्ट)
हुलुनबुइर: भारतीय हॉकी टीम आज एशियंन चैंपियन बनने से सिर्फ एक कदम दूर है। सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को हराकर भारती हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। अब भारतीय हॉकी टीम का फाइनल मुकाबला आज चीन के साथ होगा, जिसके लिए टीम पूरी तरह तैयार है।
दूसरी ओर चीन ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है और अब आज यानी मंगलवार को दोनों के बीच खिताबी जंग होने जा रही है। इस फाइनल को आप कहां और कैसै लाइव देख सकते है हम आपको बताते है।
भारत और चीन की हॉकी टीम के बीच एशियन चैंपियंस 2024 का ये फाइनल मुकाबला हुलुनबुइर के मोकी ट्रेनिंग बेस में खेला जाएगा। भारत और चीन के बीच ये मुकाबला 17 सितंबर मंगलवार यानी आज खेला जाएगा। ये मुकाबला भापती समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा।
Final Showdown Alert! 🏑
Our Men in blue are ready to Bring back home Men's Asian Champions Trophy Title. 🏆🏑Match: India 🇮🇳 vs China 🇨🇳
🕞 Time: 3:30 PM IST
📺 Watch Live: Sony Sports Ten 1, Sony Sports Ten 3 & Sony Liv#ACT24 #IndiaKaGame #HockeyIndia #INDVCHIN
.
.
.… pic.twitter.com/jbDc0itH5d— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 17, 2024
यह भी पढ़ें- विराट कोहली की टीम ने जीती फिल्डींग प्रतियोगिता, चेन्नई में जमकर चल रही तैयारी, देंखे ये खास वीडियो
भारत और चीन के बीच इस मुकाबले का लाइव सोनी लिव एप पर लाइव स्ट्रीमिंग देख ज सकते है। इसके अलावा सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 और टेन 1 एचडी चैनल पर लाइव प्रसारण देखा जा सकता है।
भारत और चीन के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और चीन के बीच अब तक 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों को देखते हुए भारतीय टीम का पलड़ा भारी नज़र आ रहा हैं, क्योंकि इन 6 मुकाबलों में भारत ने 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि चीन ने अब तक सिर्फ एक ही मुकाबला अपने नाम किया है।
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया की उस शर्मनाक हार पर टूट गए सभी प्लेयर्स, क्या था ड्रेसिंग रूम का माहौल, अश्विन ने बयां किया हाल
लेकिन फिर भी चीन पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को हराकर फाइनल में पहुंची है, इसलिए चीन की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता। अगर अब तक के आंकड़ों की माने तो जरूर भारत के जीतने के चांसेस ज्यादा दिखाई दे रहे है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आज एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब कौन-सी टीम अपने नाम करती है।