
हरियाणा चुनाव (सौजन्य-सोशल मीडिया)
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव बेहद ही नजदीक है, जहां सभी राजनेता हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे है। लेकिन इस बार क्या देखने को मिल रहा है कि इस बार राजनेताओं के साथ-साथ मैदान में भारत के लिए पसीना बहाने वाले खिलाड़ी भी अब राजनीति में अपने दांव आजमाने चुनाव में उतरने जा रहे है।
इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में लड़ रही विभिन्न पार्टियों में चार खिलाड़ी नज़र आने वाले है। पेरिस ओलंपिक में मात्र 100 ग्राम वजन ज्यादा होने से भारत के लिए पदक लाने से चुकी भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी बनाई गई है।
तो वहीं दूसरी ओर इसी सीट पर आम आदमी पार्टी ने भारत की पहली महिला डब्ल्यूडब्लयूई रेसलर कविता दलाल को उम्मीदवार बनाया है। दो पहलवानों को इस क्षेत्र के लिए टिकट मिलने से प्रदेश में इन दोनों के बहुत चर्चे हो रहे है।
यह भी पढ़ें- लॉस एंजिल्स में जीतेंगे 40 से 50 मेडल, सम्मान समारोह में बोले पीसीआई चीफ देवेंद्र झाझड़िया
विभिन्न पार्टियों से खिलाड़ियों के सामने आने से भाजपा कैसे पीछे रह सकती है। भाजपा ने भी भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा को महम विधानसभा सीट से और अंतरराष्ट्रीय स्तर को स्कीट शूटर आरती राव को अटेली विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतार दिया है।
वैसे तो विनेश के साथ चुनाव में ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया भी शामिल हुए थे, लेकिन वे चुनाव में भाग नहीं ले रहे है। ये चारों खिलाड़ी पहली बार सियासत के मैदान पर उत्तरे हैं। 30 वर्षीय दीपक हुड्डा भाजपा के 90 उम्मीदवारों और 30 वर्षीय विनेश फोगाट कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों में सबसे युवा है।
यह भी पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चेन्नई पहुंची भारतीय टीम
विनेश फोगाट: पेरिस ओलंपिक के फाइनल तक पहुंचने वाली देश की पहली महिला पहलवान हैं। विनेश 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण फाइनल मैच से पहले ही डिस्क्वालिफाई हो गई थी।
कविता दलाल: भारत की पहली महिला डब्ल्यूडब्लयूई रेसलर कविता दलाल सलवार सूट पहनकर रिंग में उत्तरने की वजह से काफी प्रसिद्ध हुई थीं और चर्चा का विषय बनी थी।
दीपक हुड्डा: भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान है। 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।
आरती राव: अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्कीट शूटर हैं। उन्होंने चार एशियाई चैंपियनशिप पदक जीते हैं। आरती केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी हैं साथ ही हरियाणा पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष भी हैं।






