
देवेंद्र झाझरिया (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के एथलीट्स ने शानदार खेल दिखाया और रिकॉर्ड पदक जीते। भारत की झोली में इस बार पैरालंपिक से 29 पदक आए हैं। ऐसे में अब भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के अध्यक्ष देवेंद्र झाझड़िया ने गुरुवार को भरोसा जताया कि देश अगले पैरालंपिक में अपने पदकों की संख्या को बेहतर करेगा और लॉस एंजिल्स 2028 खेलों में 40 से 50 पदक जीतेगा।
इंडियन ऑयल कारपोरेशन और पीसीआई द्वारा यहां आयोजित सम्मान समारोह में झाझडिया ने कहा, ‘‘हमारे पैरा खिलाड़ियों को दिए गए समर्थन के लिए मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह सम्मान समारोह उन्हें खेलों के अगले सत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा।”
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि यहां से हम लॉस एंजिल्स 2028 में अपने प्रदर्शन में सुधार ही करेंगे। मैं खिलाड़ियों की ओर से सभी से वादा करता हूं कि हम खेलों के अगले सत्र में कम से कम 40 से 50 पदक जीतेंगे।”
यह भी पढ़ें- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की विराट कोहली की तारीफ, बोले-क्रिकेट को बदलने में निभाई बड़ी भूमिका
इस मौके पर केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे और इंडियन ऑयल के मार्केटिंग निदेशक सतीश कुमार भी मौजूद थे। खडसे ने कहा, ‘‘मैं आज यह कहना चाहती हूं कि आपको ईश्वर का एक विशेष उपहार मिला है जिसकी बदौलत आप इतनी आगे तक पहुंच पाए हैं। अपने कोच, परिवार और दोस्तों के सहयोग से आपने देश को गौरवान्वित किया है। आप इस देश के असली हीरो हैं और मुझे उम्मीद है कि आपकी उपलब्धियों से कई युवा भी प्रेरित होंगे।”
इससे पहले पेरिस खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय पैरालंपिक दल ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की।
जानकारी के लिए बता दें कि खेल मंत्री मांडविया ने पेरिस में स्वर्ण पदक विजेताओं को 75 लाख रुपये, रजत विजेताओं को 50 लाख रुपये और खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले एथलीटों को 30 लाख रुपये दिए हैं। वहीं मिश्रित टीम स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को 22.5 लाख रुपये दिए गए हैं। इनमें तीरंदाज शीतल देवी शामिल हैं, जिन्होंने राकेश कुमार के साथ कांस्य पदक जीता था।
ज्ञात हो कि भारत ने पेरिस पैरालंपिक में सात गोल्ड मेडल, नौ सिल्वर मेडल और 13 ब्रॉन्ज मेडल समेत 29 पदक जीते थे। इस बार भारत ने टोक्यो पैरालंपिक का रिकॉर्ड तोड़ा था। टोक्यो में भारत ने 19 पदक जीते थे और देश पदक तालिका में 24वें स्थान पर रहा था। जबकि पेरिस में भारत 18वें स्थान हासिल किया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






