BGT के बीच आई बुरी खबर, ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज का निधन
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच एक मनहूस खबर सामने आई, जिसके बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के एक महान बल्लेबाज का निधन हो गया। इस खबर को सुनकर क्रिकेट फैंस भी गम में हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज इयान रेडपाथ का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।
Goodbye to a legend of Australian cricket ❤️
We offer our condolences to the family and friends of Hall of Famer and Test batsman Ian Redpath, who has passed away at the age of 83. pic.twitter.com/dbjyZJbfte
— Cricket Australia (@CricketAus) December 1, 2024
सीए के अध्यक्ष माइक बेयर्ड ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ‘इयान एक बहुत ही सम्मानित व्यक्ति थे। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में हर कोई उनके निधन से बहुत दुखी होगा. एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज के रूप में इयान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान युगों में से एक के दौरान राष्ट्रीय टीम का मुख्य आधार थे। अपने साहस, कौशल और शानदार व्यक्तित्व के लिए दुनिया भर में मशहूर थे।
सीए अध्यक्ष माइक बेयर्ड ने आगे कहा कि हमें इयान को 2023 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने पर क्रिकेट द्वारा प्रदान किए गए अद्भुत अनुभवों तथा रिश्तों के बारे में बोलते हुए सुनने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि खेल के प्रति उनका ये गहरा प्यार फर्स्ट क्लास और सामुदायिक स्तर पर क्रिकेट में उनके अद्भुत योगदान में प्रकट हुआ। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में सभी की संवेदनाएं इस दुखद समय में इयान के परिवार तथा दोस्तों के साथ हैं।