गणेशोत्सव (सौ. सोशल मीडिया )
Nashik News In Hindi: गणेश चतुर्थी आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं, और नाशिक में विघ्नहर्ता गणेश के आगमन को लेकर हर तरफ उत्साह और शुभता का माहौल है। गणेश मंडल के कार्यकर्ता बप्पा के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं।
हालांकि, पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने तैयारियों में थोड़ी खलल डाली है, फिर भी मजदूर मंडप बनाने और सजावट के काम में लगे हैं। बाजार में गणेश प्रतिमाओं को खरीदने के लिए अभी तक भक्तों की वैसी भीड़ नहीं दिख रही है, जैसी हर साल होती है। हालांकि, लगातार तीन दिनों की छुट्टियों के कारण व्यापारियों को उम्मीद है कि बड़ी संख्या में लोग मूर्तियां खरीदने के लिए बाजार में आएंगे।
व्यापारियों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल कीमतों में 40 से 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है। इस साल सांवरिया (राधा कृष्ण) के रूप में बनी गणेश की मूर्तियां भक्तों को खूब पसंद आ रही हैं। सिर पर पगड़ी 5 और शरीर पर पीताम्बर के साथ बेहद आकर्षक दिखने वाली इन मूर्तियों की के न कीमत 1,500 रुपये से लेकर 6,000 रुपये तक है। इसके साथ ही, शंकर के रूप में जटाधारी गणेश और पंढरपुर भगवान विठ्ठल के रूप में बनी मूर्तियां भी बाजार में उपलब्ध हैं, जो भक्तों और बच्चों का ध्यान खींच रही हैं।
ये भी पढ़ें :- पुणे महानगरपालिका चुनाव के लिए तय हो गई वार्ड रचना, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस ने जतायी नाराजगी
अपने प्रिय गणेश जी को आकर्षक रूप और सजावट देने के लिए लोग डोंगरे छात्रावास परिसर जैसे बाजारों में उमड़ पड़े हैं। प्लास्टिक और थर्मोकोल पर प्रतिबंध के कारण इस साल लाइटिंग और दीपमालाओं की अच्छी मांग है। फोम, लकड़ी और कपड़े से बनी मखरी जैसी विभिन्न रेडीमेड सामग्री भी बाजार में आई है। लोग फोम के मेहराब, मंदिर और मखरी खरीदने में खास रुचि दिखा रहे हैं। कृत्रिम फूलों से बने रंग-बिरंगे तोरण और मोती के तोरण भी ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं।