डी गुकेश (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय चेस ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने गुरुवार को रोमांचक मुकाबले में 14वीं और आखिरी बाजी में गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को हराकर 18 साल की उम्र में सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन बने। गुकेश ने 14 बाजी के इस मुकाबले की आखिरी बाजी जीतकर लिरेन के 6.5 के मुकाबले जरूरी 7.5 अंक के साथ खिताब वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
गुकेश को इस चैंपियनशिप जीतने के बाद करोड़ों का इनाम मिला। इस चैंपियनशिप को जीतकर गुकेश को 5 करोड़ से उपर की राशि मिली। गुकेश को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने के बाद 6,00,000 डॉलर मिले हैं। अगर भारतीय रुपए की बात करें तो गुकेश को इस जीत से लगभग 5.09 करोड़ रुपए मिले हैं। वहीं इस टूर्नामेंट के रनरअप रहे चीन के लिरेन को 4,00,000 डॉलर मिले हैं। भारतीय रुपए के अनुसार लगभग 3.39 करोड़ रुपए मिले।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप की कुल प्राइज मनी 2.5 मिलियन डॉलर है। जो भारतीय करेंसी में लगभग 20.75 करोड़ रुपये है। फिडे के अनुसार के खिलाड़ियों को प्रत्येक जीत पर 2,00,000 डॉलर दिए जाते हैं। भारतीय करेंसी में 1.68 करोड़ रुपए। जबकि शेष बची हुई राशि फाइनिलस्ट के बीच में बांटी जाती है।
गुकेश ने इस चैंपियनशिप में गेम 3, गेम 11 और गेम 14 जीता है। इस हिसाब से उन्हें 600000 डॉलर (लगभग 5.04 करोड़ रुपये) मिले। वहीं लिरेन ने गेम 1 और 2 जीते जिससे उन्हें 400000 डॉलर (लगभग 3.36 करोड़ रुपये) मिले। बचे 1.5 मिलियन डॉलर गुकेश और डिंग के बीच समान रूप से बांटे गए। गुकेश ने इस टूर्नामेंट को जीतकर कुल 11.45 करोड़ रुपए कमाए।
गुकेश ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने के बाद कहा कि मैं पिछले 10 वर्षों से इस पल का सपना देख रहा था। जब यह पल आया तो मैं थोड़ा भावुक हो गया। मुझे जीत की उम्मीद नहीं थी। लेकिन फिर मुझे आगे बढ़ाने का मौका मिला। गुकेश ने अपने प्रतिद्वंद्वी लिरेन के बारे में कहा कि मेरे लिए डिंग असली विश्व चैंपियन हैं। मुझे डिंग और उनकी टीम के लिए खेद है। मैं अपने प्रतिद्वंद्वी को धन्यवाद देना चाहूंगा। उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है।