नयी दिल्ली: बर्मिंघम में 22 वें कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में भारतीय महिला टीम ने कमाल कर दिखाया है। आज कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत और इंग्लैंड (India Women vs England Women Semi Final) के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाने वाला है। भारत ने ग्रुप ए में तीन में से दो मैच जीतकर नॉकआउट स्टेज में कदम रखा है।
वहीं, अब हरमनप्रीत एंड कंपनी मेजबान टीम को हराकर इतिहास रचना चाहेगी। अगर टीम इंडिया आज का मैच जीत जाती है, तो भारत के नाम सिल्वर मेडल कन्फर्म हो जाएगा।
बता दें कि, भारत को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त मिली थी। इसके बाद भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए पहले पाकिस्तान और फिर बारबाडोस को हराया। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका तीनों को मात दी।
जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच