बेन करन और ब्रायन बेनेट (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज में तीसरे और आखिरी मुकाबले जिम्बाब्वे ने आयलैंड को 9 विकेट से हराकर मुकाबले के साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली। जिम्माब्वे ने 23 महीने बाद कोई वनडे सीरीज जीती है। वहीं जिम्बाब्वे की टीम आयरलैंड से 10 साल बाद वनडे में कोई सीरीज जीतने में कामयाब रही है। जिम्बाब्वे के लिए बेन करन ने नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए टीम को आसानी से जीत दिला दी।
टॉस जीतकर जिम्बाब्वे ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पॉल स्टर्लिंग 9 रन बनाकर ही वापस लौट गए। उसके बाद कार्टिस कैमफर 11 रन बनाकर चलते बने। तीसरे विकेट के लिए एंडी बैलबर्नी और हैरी टेक्टर के बीद 86 रनों की साझेदारी हुई। एंडी बैलबर्नी 64 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद हैरी टेक्टर भी 51 रन बनाकर चलते बने। यहां से लोर्कान टकर ने मोर्चा संभाली को पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया।
लोर्कान टकर ने 61 रनों की पारी खेली। उसके अलावा अंत में मार्क ऐडेर ने 26 रनों का योगदान दिया। एंडी मैक्ब्राइन ने नाबाद 7 रन बनाकर टीम को 240 तक पहुंचाया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए गेंदबाजी करते हुए रिचर्ड एन्गरावा ने 2, ट्रेवर ग्वांडू ने 2, मसाकट्जा ने 1 और ब्लेसिंग मुजाराबानी ने 1 विकेट चटकाए।
सीरीज जीतने के लिए इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने महज 1 विकेट खोकर मुकालबे को जीत लिया और उसके साथ ही सीरीज पर कब्जा जमाया। जिम्बाब्वे के ओपनर बल्लेबाजों ने ही जीत की नींव रख दी। पहला विकेट 124 रनों पर गिरा। ब्रायन बेनेट 48 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद कोई विकेट नहीं गिरा। बेन करन ने नाबाद 118 रनों की पारी खेली। इस दौरान करन के बल्ले से 14 चौके निकले।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं कप्तान क्रेग एर्विन ने नाबाद 69 रनों की पारी खेलकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। आयरलैंड के लिए एक मात्र विकेट ग्रेम ह्यूम ने लिया। बेन करन को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 486 रन इस मैच में बने। जो ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड के द्वारा वनडे में यह अब तक का एक मैच में सबसे कम कुल रनों का रिकॉर्ड है।