अजीत अगरकर, गौतम गंभीर और युवराज सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर आएदिन किसी न किसी वजह से चर्चा में आ जाते हैं। राहुल द्रविड़ के बाद वो टीम इंडिया में मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अपने दौर में टीम इंडिया के लिए कई ऐतिहासिक पारियां खेली है।जिसके बाद गंभीर आईपीएल में कई टीमों की कोचिंग भी कर चुके हैं। अब वो अपना पूरा अनुभव टीम इंडिया को बेहतर बनाने में लगा रहे हैं।
गौतम गंभीर के साथ अजीत अगरकर टीम इंडिया में चीफ सेलेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं। भारतीय टीम के प्रदर्शन और चयन को लेकर इन दोनों की आलोचना होती रहती है। अब इन दोनों के बचाव में भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह उतर गए हैं। उन्होंने गौतम गंभीर और अजीत अगरकर की तारीफ करते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
इंग्लैंड के लंदन में युवराज सिंह ने YOUWECAN फाउंडेशन की तरफ से डिनर पार्टी का आयोजन किया है। इस दौरान विराट कोहली समते कई दिग्गज डिनर पार्टी में शामिल हुए। वहीं, युवराज सिंह ने टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर के आलोचकों को करारा जवाब भी दिया। युवी ने कहा कि जब भी टीम मुकाबले जीतती है तो इस क्रेडिट नहीं दिया जाता है और जब हारती है तो जमकर आलोचना की जाती है।
लंदन में आयोजित डिनर पार्टी के दौरान युवराज सिंह ने कहा कि “जब टीम अच्छा प्रदर्शन करती है, तब अजीत अगरकर और गौतम गंभीर को उतना श्रेय नहीं मिलता। जब हारती है, तो उनकी आलोचना की जाती है। जब से अगरकर मुख्य चयनकर्ता बने हैं, तब से भारत ने वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला है, टी20 विश्वकप जीता, चैंपियंस ट्रॉफी जीती और अब एजबेस्टन में इतिहास रच दिया। दोनों (गौतम गंभीर और अजीत अगरकर) बढ़िया काम कर रहे हैं।”
ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट से पहले क्यों शार्दुल ने पकड़े बुमराह के पैर? वीडियो हुआ वायरल
इस वक्त टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां पर पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान लीड्स में इंग्लैंड तो एजबेस्टन में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। इस हिसाब से सीरीज बराबरी पर खड़ी है। अब तीसरा टेस्ट मुकाबला 10 जुलाई से लीड्स के एतिहासिक मैदान पर खेला जाना है।