Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest Hindi News
X
  • देश
  • महाराष्ट्र
  • विदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • नवभारत विशेष
  • वायरल
  • धर्म
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • करियर
  • टेक्नॉलजी
  • यूटिलिटी न्यूज़
  • फैक्ट चेक
  • हेल्थ
  • ऑटोमोबाइल
  • वीडियो

  • वेब स्टोरीज
  • फोटो
  • होम
  • विडियो
  • फटाफट खबरें

Year Ender 2025: क्रिकेट के 25 सबसे बड़े और चौंकाने वाले रिकॉर्ड्स, जिसने साल 2025 में मचाई धूम

Year Ender 2025: साल 2025 क्रिकेट के लिए यादगार साबित हुआ। साल 2025 क्रिकेट के लिए सिर्फ़ जीत-हार का नहीं, बल्कि अविश्वसनीय आंकड़ों, अजीब संयोगों और इतिहास बदल देने वाले रिकॉर्ड्स का साल रहा।

  • By उज्जवल सिन्हा
Updated On: Dec 31, 2025 | 11:08 AM

साल 2025 का 25 रिकॉर्ड (फोटो-सोशल मीडिया)

Follow Us
Close
Follow Us:

25 Cricket Stats from Year 2025: साल 2025 का अंत हो रहा है। इस साल क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड बने और कई रिकॉर्ड ध्वस्त हुए। साल 2025 क्रिकेट के लिए सिर्फ़ जीत-हार का नहीं, बल्कि अविश्वसनीय आंकड़ों, अजीब संयोगों और इतिहास बदल देने वाले रिकॉर्ड्स का साल रहा। कहीं टॉस जीतना नामुमकिन सा हो गया, तो कहीं 14 साल के खिलाड़ी ने शतकों की झड़ी लगा दी। इसके साथ ही महिला क्रिकेट ने नई ऊंचाइयां छुईं, एसोसिएट टीमों ने बड़े मंच पर दस्तक दी और दिग्गज खिलाड़ियों ने उम्र को भी मात दे दी। आइए नजर डालते हैं 2025 के 25 सबसे दिलचस्प क्रिकेट आंकड़ों और उपलब्धियों पर…जिन्होंने इस साल क्रिकेट को गौरवान्वित किया है। 

1 . वनडे भारत का टॉस हारने का सिलसिला खत्म हुआ

भारत ने वनडे में लगातार 20 टॉस हारे, जो लगभग नामुमकिन लगने वाला सिलसिला है। यह सिलसिला अहमदाबाद में 2023 वर्ल्ड कप फाइनल से शुरू हुआ और विशाखापत्तनम में 2025 में जाकर टूटा। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि कभी-कभी क्रिकेट भी आंकड़ों की बड़ी पहेली बन जाता है।

2. एशेज में दो टेस्ट दो दिनों में हुआ खत्म

एशेज 2025/26 में दो टेस्ट मैच सिर्फ दो दिनों में समाप्त हुए। 1912 के बाद पहली बार किसी सीरीज में दो या ज्यादा टेस्ट इतने कम समय में खत्म हुए। वर्ल्ड वॉर के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब दो दिनों के अंदर 2 टेस्ट खत्म हुए हैं। एशेज के पहले मुकाबले में और मेलर्बन में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऐसा हुआ। यह दर्शाता है कि क्रिकेट में कभी-कभी सबसे बड़ा ड्रामा सिर्फ़ दो दिनों में ही घट सकता है।

इंग्लैंड टीम (फोटो-सोशल मीडिया)

3. महिला वर्ल्ड कप में तीन हार के बावजूद भारतीय टीम ने जीती ट्रॉफी

भारतीय महिला टीम ने तीन मैच हारने के बावजूद 2025 वनडे वर्ल्ड कप जीत लिया। यह टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार हुआ। पुरुषों में ऐसा केवल 1992 (पाकिस्तान) और 2019 (इंग्लैंड) में हुआ था।

4. CSK का युवा प्रयोग

चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL मैच में चार खिलाड़ी 22 साल से कम उम्र के उतारे। पहले कभी उन्होंने एक मैच में दो से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को साथ नहीं उतारा था। इस कदम ने उनके अनुभव-केंद्रित रणनीति में बदलाव दिखाया। इस बार भी चेन्नई सुपर किंग्स ने अनकैप्ड खिलाड़ियों को 14 करोड़ से ज्यादा रुपये दिए। जो उन्होंने पहली बार किसी अनकैप्ड खिलाड़ी को इतना दिया है।

5. एक ओवर में पांच विकेट

इंडोनेशिया के गेडे प्रियांडाना ने T20I में एक ओवर में पांच विकेट लिए। उन्होंने अपनी पारी का केवल सातवां गेंदबाज बनकर ये कारनामा किया और 5/1 का आंकड़ा हासिल किया। उन्होंने 1 रन खर्च करके पांच विकेट लिया। यह पुरुष T20I में सबसे कम खर्चीला पांच विकेट वाला ओवर है।

6. भारतीय टीम का ओवल में रोमांचक टेस्ट जीत

ओवल टेस्ट में भारत ने 300+ रन का लक्ष्य केवल 6 रन से बचाया। यह टेस्ट में अब तक की सबसे कम अंतर वाली जीत है, और पहली बार हुआ कि 300+ लक्ष्य बचाते हुए 10 से कम रन से जीत मिली।

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)

7. MLC में सात हार के बावजूद जीत MI न्यूयॉर्क ने जीता खिताब

MI न्यूयॉर्क ने MLC 2025 में 10 लीग मैचों में 7 हार के बावजूद टूर्नामेंट जीत लिया। किसी अन्य टी20 टूर्नामेंट में इतने कम जीत-हार अनुपात के साथ कोई टीम चैंपियन नहीं बनी थी।

8. भूटान के सोनम येशे ने टी20आई में चटकाए 8 विकेट

26 दिसंबर को गेलेफू में म्यांमार के खिलाफ तीसरे T20I में भूटान के सोनम येशे ने 8 विकेट लिए, जो किसी भी प्रोफेशनल पुरुष या महिला T20 मैच (ग्लोबल T20 लीग या इंटरनेशनल) में किसी भी गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज़्यादा विकेट हैं।

9. RCB का इस साल घर के बाद 9 में से 9 मुकाबले जीते

RCB ने अपने विजयी IPL 2025 अभियान के दौरान बिना कोई मैच हारे 9 में से 9 अवे मैच जीते (जिसमें क्वालीफायर 1 और फाइनल शामिल हैं), जो टूर्नामेंट के 18 एडिशन में ऐसा पहला मौका है।

10. दक्षिण अफ्रीका की लगातार 10 टेस्ट जीत

दक्षिण अफ्रीका ने अगस्त 2024 से जुलाई 2025 तक लगातार 10 टेस्ट जीते, जो टेस्ट में तीसरा सबसे लंबा सिलसिला है। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में WTC 2025 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराना इसका मुख्य आकर्षण था। बावुमा ने अब कप्तान के तौर पर अपने पहले 12 टेस्ट में से 11 जीते हैं – जो किसी भी कप्तान के लिए सबसे ज़्यादा है।

साउथ अफ्रीका ने जीता WTC 2025 का खिताब (फोटो- @ICC)

11. ऑस्ट्रेलिया ने एशेज पर 11 दिनों से किया कब्जा

ऑस्ट्रेलिया को 2025/26 एशेज जीतने में 11 दिन लगे – यह पांच मैचों की एशेज सीरीज में किसी टीम द्वारा ऐसा करने में लिया गया संयुक्त रूप से दूसरा सबसे कम समय है, जो 1950/51 (घरेलू), 2001 (विदेशी) और 2002/03 (घरेलू) में भी उनके द्वारा लिया गया था। कुल मिलाकर रिकॉर्ड 1921 के इंग्लैंड दौरे पर उनके द्वारा लिए गए आठ दिनों का है।

ऑस्ट्रेलिया टीम (फोटो-सोशल मीडिया)

12. विराट कोहली की 12 साल बाद लिस्ट ए में वापसी

विराट कोहली ने 12 साल बाद दिल्ली के लिए लिस्ट-A मैच खेला। इसके दो हफ्ते बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे तेज़ वनडे शतक (52 गेंदों में) बनाया। चल रही विजय हजारे ट्रॉफी 2025/26 में खेलने से पहले, उन्होंने आखिरी बार अपनी राज्य टीम के लिए 50 ओवर के फॉर्मेट में NKP साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी 2013 के फाइनल में इंदौर में इंडिया ब्लू के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग और आशीष नेहरा सहित कई खिलाड़ियों वाली टीम की कप्तानी की थी।

13. शाई होप ने 13 अलग-अलग टीमों के खिलाफ लगाया शतक

शाई होप ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13 अलग-अलग टीमों के खिलाफ शतक बनाया। उन्होंने सभी 11 फुल सदस्य टीमों के खिलाफ शतक लगाया । यह किसी भी खिलाड़ी के लिए रिकॉर्ड है। महेला जयवर्धने और क्रिस गेल इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 12 अलग-अलग विरोधियों के खिलाफ़ शतक बनाए हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर, गैरी कर्स्टन, राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा, हाशिम अमला, मार्टिन गप्टिल, शिखर धवन और पॉल स्टर्लिंग ने 11 अलग-अलग टीमों के खिलाफ़ ऐसा किया है।

14. 14 साल की उम्र में वैभव ने मचाया लहलका

वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल 272 दिन की उम्र में लिस्ट-A शतक बनाया। इससे पहले सबसे कम उम्र का रिकॉर्ड ज़हूर इलाही (15 साल 209 दिन) के नाम था। इस साल की शुरुआत में, वह T20 में सबसे कम उम्र के शतकवीर बने थे, और उसके बाद मौजूदा सीज़न में इंडिया ए और बिहार के लिए भी एक-एक शतक लगाया। वैभव ने इस साल कुल 7 शतक लगाया।

वैभव सूर्यवंशी (फोटो-सोशल मीडिया)

15. इटली ने  जुलाई को वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई

इटली ने यूरोप क्वालिफायर में रनर-अप रहने के बाद ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई किया। यह उनकी पहली बड़ी अंतरराष्ट्रीय सफलता है। वे T20 विश्व कप में जगह बनाने वाली 15वीं एसोसिएट टीम बन गई (इसमें अफगानिस्तान और आयरलैंड शामिल हैं, जो 2017 में टेस्ट स्टेटस हासिल करने से पहले भी इसमें शामिल थे)।

यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: चैंपियंस से लेकर विवाद और नए नेतृत्व तक, क्रिकेट में भारतीय टीम का ऐसा रहा ये साल

16. भारतीय टीम ने हर 16 रन पर गंवाई एक विकेट

इस सीज़न की शुरुआत में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में 0-2 से हार का सामना किया। इस दौरान भारत की टीम लगभग हर 16 रन पर एक विकेट खो रही थी (ठीक 16.39)। यह किसी भी घरेलू टेस्ट सीरीज़ में उनके लिए अब तक का सबसे कम औसत है। इससे पहले ऐसा हाल 2002/03 में न्यूजीलैंड दौरे पर हुआ था, जब उनका औसत 13.37 था। पिछले साल भी भारत ने अपने घरेलू मैदान पर ब्लैककैप्स के खिलाफ क्लीन स्वीप (0-3) का सामना किया था। इस तरह लगातार दो साल घरेलू टेस्ट सीरीज़ हारना भारत के लिए चार दशक बाद हुआ। आखिरी बार यह 1983 और 1984/85 में हुआ था।

17. भारत का अजेय T20I रिकॉर्ड

भारत ने 2023 से पुरुष T20I टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारा। यह सिलसिला एशियाई खेल 2023 में जीत के साथ शुरू हुआ, जहां फाइनल बारिश के कारण रद्द हुआ, लेकिन बेहतर सीडिंग की वजह से भारत विजेता बना। इसके बाद भारत T20 विश्व कप 2024 में अजेय रहने वाली पहली टीम बनी और यह उनका दूसरा विश्व कप खिताब था। फिर UAE में सितंबर 2025 में एशिया कप में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।

18. IPL फाइनल बिना धोनी

IPL के 18 एडिशन के बाद दो फाइनल लगातार MS धोनी के बिना खेले गए। पांच बार IPL जीतने वाले कप्तान की अनुपस्थिति में भी टूर्नामेंट रोमांचक रहा। पांच बार IPL जीतने वाले कप्तान ने 2023 तक उनमें से 11 में हिस्सा लिया, जिसमें 2017 में अब बंद हो चुकी राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए एक (स्टीवन स्मिथ की कप्तानी में) शामिल है।

19. फिन एलन का 19 छक्कों का रिकॉर्ड

MLC 2025 में फिन एलन ने एक T20 पारी में 19 छक्के लगाए। यह पुरुष या महिला T20 में किसी भी खिलाड़ी का नया रिकॉर्ड है। MLC 2025 के दौरान ओकलैंड में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ फिन एलन द्वारा लगाए गए 19 छक्के, जो किसी भी पुरुष या महिला T20 में सबसे ज़्यादा हैं।

यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: भारत की बेटियों से सामने नतमस्तक हुई दुनिया, क्रिकेट से लेकर शतरंज में लहराया परचम

 20. स्पेन का लगातार 20 जीत का सिलसिला

पुरुष T20I में 30वें नंबर की टीम स्पेन लगातार 20 मैच जीत चुकी है। यह सिलसिला फरवरी 2023 से चल रहा है और किसी भी टीम के लिए अब तक का सबसे लंबा जीत का क्रम है। रोचक बात यह है कि यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के साथ बराबरी करता है, जिसने 2003 में सभी फॉर्मेट में इतने ही लगातार मैच जीते थे, जिसमें ODI वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका पर जीत भी शामिल थी। यह दोनों रिकॉर्ड्स क्रिकेट की इतिहास में सबसे अनोखे और खास कारनामों में गिने जाते हैं।

21. शेफाली वर्मा 21 साल की उम्र में बनी फाइनल में मैन ऑफ द मैच

शेफाली वर्मा 21 साल और 279 दिन की उम्र में नवी मुंबई में महिला विश्व कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। वह किसी भी महिला या पुरुष विश्व कप फाइनल में यह अवॉर्ड जीतने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं। उनकी वापसी भी खास रही। टूर्नामेंट के आखिरी दौर में उन्होंने घायल प्रतिका रावल की जगह ली और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला, जबकि इसके पहले उन्होंने एक साल तक कोई वनडे नहीं खेला था। वहीं, हरमनप्रीत कौर 36 साल 239 दिन की उम्र में महिला विश्व कप जीतने वाली सबसे उम्रदराज कप्तान बनीं।

शेफाली वर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)

22.  इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी का औसत 22 गेंदों का

इंग्लैंड की सलामी जोड़ी जैक क्रॉली और बेन डकेट एशेज 2025/26 में अब तक औसतन केवल 22 गेंदें खेल पा रही है। यह किसी भी जोड़ी का सबसे कम औसत है, जिसने टेस्ट सीरीज़ में कम से कम सात बार ओपनिंग की हो। इस सीरीज़ में इंग्लैंड की सलामी जोड़ी अक्सर जल्दी आउट हो गई—आठ पारियों में से तीन में पहले ओवर में ही पहला विकेट गिरा, और वे कभी भी आठवें ओवर के बाद टिक नहीं पाए। इसके मुकाबले ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी का औसत 34.87 गेंद है।

बेन डकेट और जैक क्रॉली (फोटो-सोशल मीडिया)

23. मिचेल स्टार्क ने 23 बार पहले ओवर में लिया विकेट

मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में पहले ओवर में कुल 26 विकेट लिए हैं। खास बात यह है कि 2025 में उनके पहले ओवर में आठ विकेट किसी भी कैलेंडर वर्ष में किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने 23 पारियों में पहले ओवर में विकेट लिए, जो इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज़ी की कमजोरियों का मुख्य कारण रहे। केवल जेम्स एंडरसन ही इस रिकॉर्ड में उनसे आगे हैं, जिन्होंने 29 पारियों में 29 विकेट लिए हैं।

मिचेल स्टार्क (फोटो- सोशल मीडिया)

24. यशस्वी जायसवाल ने 24 साल की उम्र में रचा इतिहास

यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में 5 बार 150+ रन बनाए हैं, जिसमें सबसे हालिया स्कोर नवंबर 2025 में दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ आया। यह 24 साल की उम्र से पहले किसी भी खिलाड़ी द्वारा हासिल किया गया दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है, जो केवल डॉन ब्रैडमैन के 8 स्कोर से पीछे है।

यशस्वी जायसवाल (फोटो- सोशल मीडिया)

25. महिला वनडे क्रिकेट में 25 बार 300 से ज्यादा रन बने

2025 में महिला वनडे क्रिकेट में 25 बार 300+ का स्कोर बनाया गया, जो इस फॉर्मेट में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इससे पहले 2022 में यह संख्या केवल 10 थी। भारतीय महिला टीम ने इस साल सबसे ज़्यादा 9 बार 300+ रन बनाए, इसके बाद दक्षिण अफ्रीका (6) और ऑस्ट्रेलिया (5) का नंबर है। पहले कभी किसी टीम ने एक साल में पांच से ज़्यादा ऐसे स्कोर नहीं बनाए थे। साल 2025 महिला क्रिकेट के लिए खास रहा, जिसमें स्मृति मंधाना ने लगातार शानदार प्रदर्शन जारी रखा और कई रिकॉर्ड तोड़े।

Year ender 2025 cricket 25 biggest shocking records know them

Get Latest   Hindi News ,  Maharashtra News ,  Entertainment News ,  Election News ,  Business News ,  Tech ,  Auto ,  Career and  Religion News  only on Navbharatlive.com

Published On: Dec 31, 2025 | 10:25 AM

Topics:  

  • Cricket
  • Harmanpreet Kaur
  • Indian Cricket Players
  • Indian Cricket Team
  • Shafali Verma
  • Smriti Mandhana
  • Sports
  • Women's Cricket
  • Year Ender 2025

सम्बंधित ख़बरें

1

हरमनप्रीत कौर ने मिताली राज की बराबरी की, T20I क्रिकेट में इस मामले में बनीं ‘नंबर-1’

2

टी20 वर्ल्ड कप से पहले सूर्या पहुंचे तिरुपति, पत्नी देविशा संग लिया भगवान का आशीर्वाद; देखें VIDEO

3

अर्जुन एरिगैसी ने रचा इतिहास, विश्वनाथन आनंद के बाद रैपिड और ब्लिट्ज में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय

4

BCCI के चयनकर्ताओं का बढ़ा सिरदर्द, श्रेयस अय्यर की वापसी टली; न्यूजीलैंड सीरीज के लिए नहीं है फिट

Popular Section

  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • वेब स्टोरीज़

States

  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्यप्रदेश
  • दिल्ली NCR
  • बिहार

Maharashtra Cities

  • मुंबई
  • पुणे
  • नागपुर
  • ठाणे
  • नासिक
  • अकोला
  • वर्धा
  • चंद्रपुर

More

  • वायरल
  • करियर
  • ऑटो
  • टेक
  • धर्म
  • वीडियो

Follow Us On

Contact Us About Us Disclaimer Privacy Policy Terms & Conditions Author
Marathi News Epaper Hindi Epaper Marathi RSS Sitemap

© Copyright Navbharatlive 2025 All rights reserved.