
यशस्वी जायसवाल (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी मुकाबले में अब कुछ ही मैच बचे हैं। रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला शेष बचा हुआ है। रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मुंबई की टीम में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है। मुंबई ने मंगलवार को कोलकाता में अपने क्वार्टर फाइनल मैच में हरियाणा को 152 रनों से हराया।
जायसवाल के टीम में शामिल होने से टीम को और मजबूती मिली है। वहीं शिवम दुबे की भी टीम में वापसी हुई है। इन दोनों की वापसी से मुंबई की टीम एक बार फिर से खिताब की दावेदार हो गई है। सेमीफाइनल मुकाबला विदर्भ और मुंबई के बीच नागपुर के जामठा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला 17 फरवरी से खेला जाएगा।
जायसवाल और शिवम दुबे को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये भारतीय टीम में रिजर्व के तौर पर शामिल किया गया है जो यात्रा नहीं करेंगे । जायसवाल को प्रारंभिक टीम में जगह मिली थी लेकिन अंतिम सूची में वह जगह नहीं पा सके। उन्होंने इस सत्र में एकमात्र रणजी मैच जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेला था जिसमें वह चार और 26 रन ही बना सके और मुंबई को अप्रत्याशित हार झेलनी पड़ी। जायसवाल शुक्रवार को नागपुर में मुंबई टीम से जुडेंगे।
जायसवाल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट मैचों में 43.44 की औसत से 391 रन बनाए। जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक बनाए। यशस्वी को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह नहीं मिलने पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की चयन समिति के अध्यक्ष संजय पाटिल, रवि ठाकर, जीतेंद्र ठाकरे, किरण पोवार और विक्रांत येलिगेटी ने टीम में शामिल किया।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पिछले सीजन का फाइनल मुंबई और विदर्भ के बीच खेला गया था। जहां मुंबई की टीम ने विदर्भ को हराकर रणजी ट्रॉफी का 42वां खिताब अपने नाम किया था। वहीं इस सीजन दोनों के बीच सेमीफाइनल में भिड़ंत हो गई है। अब जो टीम जीतेगी, वो फाइनल में प्रवेश करेगी। विदर्भ की टीम ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। उम्मीद है वो इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे।
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेट कीपर), हार्दिक तामोर (विकेट कीपर), सूर्यांश शेज, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना।






