WTC फाइनल में खिलाड़ियों ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी (सोर्स- एक्स)
लंदन: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला 11 जून से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर भारत के अहमदाबाद में 12 जून को विमान हादसा हुआ, जिसमें 241 प्लेन सवार लोगों की मौत हो गई। अब इस घटना पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलियाई टीमों ने दरियादिली दिखाई है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पूरी दुनिया के सामने अहमदाबाद विमान हादसे मामले पर अपना दुख जताया और सभी खिलाड़ी मैच में काली पट्टी बांधकर उतरे। हालांकि, सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि अंपायर भी इस घटना पर दुख जताते हुए काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम के इस फैसले की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है, खास तौर पर भारत में। ऑस्ट्रेलिया की नजरें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दूसरे खिताब पर हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में भारत को हराकर खिताब जीता था।
Australian and South African players wearing black armbands and observed a moment of silence for Ahmedabad plane victims. pic.twitter.com/DEelygZsr8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 13, 2025
साउथ अफ्रीका की बात करें तो यह टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंची है। यह WTC के इतिहास का तीसरा फाइनल मुकाबला है। इससे पहले साल 2021 में पहला खिताब न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर अपने नाम किया था।
8 मुकाबले 8 शहर, 2026 की होगी धमाकेदार शुरुआत, विराट-रोहित करेंगे वापसी, न्यूजीलैंड आएगी भारत
मुकाबले की बात करें तो तीसरे दिन के खेल में दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की पारी 207 पर खत्म हो गई है। इसी के साथ अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों की दरकार है। यह मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। ऐसे में अब ये देखना होगा कि कौन सी टीम आईसीसी की ये ट्रॉफी अपने कब्जे में लेने में कामयाब होती है।
जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार 12 जून को टेक ऑफ के दौरान एयर इंडिया का प्लेन हादसे का शिकार हो गया। इस प्लेन में 242 लोग सवार थे, जिसमें से 241 लोगों की मौत हो गई। जिसमें गुजरात के पूर्व सीएम वियज रुपाणी भी शामिल हैं।