भारत बनाम न्यूजीलैंड (फोटो- सोशल मीडिया)
इस वक्त भारतीय टीम शुभमन गिल की अगुवाई में इंग्लैंड के दौरे पर है। यहां पर टीम को कुल 5 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। अभी 2025 का आधा साल गुजरने को है और टीम इंडिया के आधे साल पूरा शेड्यूल फुल है। इंग्लैंड सीरीज के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है। यहां पर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। कंगारू टीम के खिलाफ अक्टूबर-नंवबर में होने वाली सीरीज के दौरान 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं, साल के अंत में साउथ अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच तीनों फॉर्मेट में मुकाबले खेले जाएंगे। ये सीरीज नंबर-दिसंबर में खेली जाएगी। इस हिसाब से साल 2025 का में भारतीय टीम पूर्ण रूप से व्यस्त है।
साल 2025 की तरह ही टीम इंडिया अगले साल 2026 में भी बिजी रहेगी। अगले साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरान करेगी। इस दौरान दोनों के बीच टी20 और वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए इंडिया के आठ शहरों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसमें जसपुर, राजकोट, इंदोर, हैदराबाद, नागपुर और त्रिवेंद्रम शामिल जैसे शहर शामिल हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 3 वनडे मुकाबले और 5 टी-20 मैच खेले जाएंगे। ऐसे में 8 मुकाबले के लिए 8 शहरों को चुना गया है। वहीं, बीसीसीआई अगले साल होने वाले मुकाबलों के लिए कुछ अन्य जगहों व शहरों पर विचार कर रहा है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट व टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में ये खिलाड़ी टीम इंडिया के इन फॉर्मेट में नहीं खेलेंगे। वहीं, अगले साल होने वाली न्यूजीलैंड सीरीज में ये दोनों दिखाई देंगे, क्योंकि ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में बने हुए हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मुकाबले में ये भारत की नीली जर्सी में दिखाई दे सकते हैं।
WTC फाइनल के बाद ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूजीलैंड सीरीज के लिए बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल के द्वारा शेड्यूल का फैसला 14 जून की शाम को किया जाएगा। इस लिए मीटिंग का वक्त शाम 4 बजे निर्धारित किया गया है। इस दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल जीत के जश्न, नई आयु-सत्यापन प्रणाली और अगले साल होने वाले घरेलू क्रिकेट कैलेंडर के लिए दिशा निर्देश जारी करेगा।
न्यूलीलैंड सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन टीम है। वहीं, इस आयोजन के तुरंत बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2026 खेला जाना है।