स्पोर्ट्स डेस्क: महिला प्रीमियर लीग 2025 में यूपी वारियर्स को पहली जीत मिली है। इस जीत के साथ ही यूपी की टीम ने डब्ल्यूपीएल 2025 में जीत का स्वाद चख लिया है। यूपी की जीत में चिनेले हेनरी ने 18 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली। वह संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाली खिलाड़ी भी बन गई। जबकि ग्रैस हैरिस ने हैट्रिक लेकर एक नया इतिहास बनाया है। डब्ल्यूपीएल में पहली ऑस्ट्रेलियाई बनी जिसने हैट्रिक लिया हो।
ग्रैस हैरिस डब्ल्यूपीएल के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली तीसरे खिलाड़ी बन गई है। इससे पहले यह कारनामा यूपी की कप्तान दीप्ति शर्मा और इंग्लैंड की खिलाड़ी ईसी बोंग ने किया था। सबसे पहले हैट्रिक दीप्ति ने लिया था। जो यूपी टीम की कप्तान है। डब्ल्यूपीएल के इतिहास में तीन हैट्रिक हुए हैं, जिसमें से दो हैट्रिक यूपी के खिलाड़ियों ने लिया है।
चिनेले हेनरी ने डब्ल्यूपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाली संयुक्त रूप से पहली बल्लेबाज बन गई है। चिनेले हेनरी ने लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्का लगाते हुए 18 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। जबकि वो दिल्ली के खिलाफ 23 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के लगे। चिनेले हेनरी ने गुजरात जाइंट्स की सोफिया डंकली के रिकॉर्ड की बराबरी की जिन्होंने 2023 सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ यह कारनामा किया था।
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वारियर्स की टीम ने 20 ओवर में 177 रन बनाए। एक समय पर यूपी की टीम 91 रनों पर 6 विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन उसके बाद चिनेले हेनरी की ताबड़तोड़ पारी देखने को मिली। हेनरी ने 23 गेंद में आठ छक्कों और दो चौकों की मदद से 62 रन बनाए। उसके अलावा यूपी के लिए किरण नवगिरे ने 17, दीप्ति शर्मा ने 13, तालिया मैक्ग्रा ने 24, श्वेता सहरावत ने 11 रन बनाए। दिल्ली के लिए जेस जॉनासन ने 4, अरुंधति रेड्डी ने 2, मारीजान काप ने 2 विकेट चटकाए।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 144 रनों पर सिमट गई। दिल्ली के शेफाली वर्मा ने 24, जेमिमा रोड्रिग्स ने 56, निकी प्रसाद ने 18 और शिखा पांडे ने 15 रन बनाए। उसके अलावा कोई बैटर भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। यूपी के लिए क्रांति गौड़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जबकि ग्रैस हैरिस ने हैट्रिस के सहारे 4 विकेट चटकाए। यूपी वारियर्स ने इस मुकाबले को 33 रनों से जीत लिया है और टूर्नामेंट में जीत की शुरुआत कर दी है।