निकी प्रसाद (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप विजेता कप्तान निकी प्रसाद के लिए डब्ल्यूपीएल 2025 का डेब्यू यादगार रहा। डेब्यू मुकाबले में ही निकी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में निकी प्रसादन ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिला। यह मुकाबला दिल्ली ने अंतिम गेंद पर जीता। यह डब्ल्यूपीएल के इतिहास का सबसे मजेदार मुकाबले में एक था।
आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान निकी प्रसाद ने बल्ले से कुछ ज्यादा योगदान नहीं दिया। लेकिन फिर भी उसे दिल्ली ने पहले मैच में उतारा। डब्ल्यूपीएल में अपना डेब्यू करते हुए निकी प्रसाद ने शानदार पारी खेलकर बहुत कुछ का संकेत दे दिया है। 9वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने चार विकेट गंवा दिए थे। दिल्ली को जीत के लिए 11 ओवर में 89 रनों की जरूरत थी। ऐसा लग रहा था कि यहां से मुंबई गेम अपनी तरफ कर लेगा। लेकिन निकी प्रसाद ने ऐसा होने नहीं दिया और मुकाबले के दौरान अपनी एक अलग छाप छोड़ी।
प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में प्रसाद ने बताया कि डब्ल्यूपीएल में यह मेरा पहला मैच था। मैं बस इतना करना चाहती थी कि मैं मैदान पर उतरूं और खुद का एक्सप्रेस कर सकूं। मैंने गेम से पहले सोच लिया था और मुझे पता था कि मुझे क्या करना है और मैंने वही किया।
निकी ने कहा कि हम जिस स्थिति में थे, वहां सिर्फ सिंगल्स काफी नहीं था। मैं उन सिंगल्स के साथ कुछ बाउंड्री भी लगाना चाहती थी। मैंने बल्लेबाजी के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ देने का फैसला किया। उनके स्पष्टीकरण से यह साफ होता है कि खेल को लेकर उनकी सोच काफी प्रभावशाली थी। उन्होंने खराब गेंदों का सामना करते हुए, सही तरीके से बाउंड्री मारी और सिंगल्स लेकर स्कोरबोर्ड को लगातार चलाए रखा, ताकि जोखिम से बच सकें।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
निकी प्रसाद भविष्य में दिल्ली कैपिटल्स के लिए और अहम भूमिका निभा सकती हैं। मध्यक्रम में स्थिति को शांति से समझने की उनकी क्षमता टीम के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है, जिससे ओपनिंग जोड़ी पावरप्ले में पूरी ताकत लगा सकेगी और प्रसाद और बाकी बल्लेबाज़ उन्हें जीत दिला सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला सोमवार 17 फरवरी को गत विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा।