जॉर्जिया वोल (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है। इस लीग में सभी टीमों ने तीन से चार मैच खेल लिए हैं। इसी बीच यूपी वारियर्स ने बीच सीजन में एक बदलाव किया है। यूपी ने ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी जॉर्जिया वोल को टीम में शामिल किया है। उन्हें चमारा अट्टापट्टू की जगह टीम में शामिल किया गया है।
चमारी अटापट्टू डब्ल्यूपीएल के बीच में ही श्रीलंका लौट गई हैं। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली सीरीज के लिए चमारी अपने वतन लौट गई है। आपको बता दें कि चमारी श्रीलंका टीम की कप्तान भी हैं। इसलिए भी उन्होंने डब्ल्यूपीएल का मैच बीच में छोड़ दिया। यह सीरीज 4 मार्च से शुरू होगा।
डब्ल्यूपीएल ने एक बयान में कहा कि यूपी वारियर्स (यूपीडब्ल्यू) ने टाटा महिला प्रीमियर लीग 2025 के शेष मैचों के लिए चमारी अटापट्टू की जगह जॉर्जिया वोल को शामिल किया है। अटापट्टू श्रीलंका के लिए राष्ट्रीय टीम के साथ खेलते दिखाई देंगी। 21 वर्षीय वोल एक उभरती हुई स्टार हैं और उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत की है। उन्होंने अपने दूसरे ही वनडे में शतक जड़ा है।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन वनडे और एक टेस्ट के अलावा तीन टी20 मैच भी खेले हैं। वोल 30 लाख रुपये में यूपीडब्ल्यू से जुड़ेंगी यूपीडब्ल्यू वर्तमान में पांच मैचों में चार अंकों के साथ पांच टीमों की लीग में चौथे स्थान पर है। यूपीडब्ल्यू का अगला मुकाबला 3 मार्च को लखनऊ में सबसे निचले स्थान पर काबिज गुजरात जायंट्स से होगा।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वह पहले महिला बिग बैश लीग (WBBL) में ब्रिसबेन हीट के लिए खेलती थीं। लेकिन पिछले साल सिडनी थंडर से जुड़ीं, जहां उन्होंने नब्बे रन की पारियां खेली। हाल ही में उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पुरस्कारों में महिला डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ़ द ईयर का सम्मान भी मिल चुका है।