राधा यादव (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: महिला प्रीमियर लीग 2025 का शानदार आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट के दोनों मैच अभी तक शानदार रहे हैं। डब्ल्यूपीएल 2025 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम ने मुंबई इंडियंस को अंतिम गेंद पर हराकर मुकाबले को जीत लिया और टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की। यह मैच काफी रोमांचक रहा, जिसका नतीजा अंतिम गेंद पर आया और दिल्ली की टीम 2 विकेट से मुकाबला जीतने में सफल रही।
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम 164 रनों पर ऑलआउट हो गई। मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हीली मैथ्यूज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गई। उसके बाद यास्तिका भाटिया भी 11 के निजी स्कोर पर आउट हो गई। वहां से नैटली सिवर ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई।
हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंदों में 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। हालांकि सिवर ब्रंट एक छोर पर खड़ी रही लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। सिवर ब्रंट अंत तक नाबाद रही लेकिन टीम 164 के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई। नैटली सिवर ब्रंट ने 59 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 80 रन बनाए। उसके अलावा कोई और बैटर दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी। 8 बैटर में से तीन शुन्य, दो ने एक रन, एक ने दो रन, एक ने सात और एक ने 9 रन बनाए। वहीं दिल्ली के लिए ऐनाबेल सदरलैंड ने 3, शिखा पांडे ने 2, ऐलिस कैप्सी ने 1 और मिन्नू मनी ने एक विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए शेफाली वर्मा ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। मेग लैनिंग और शेफाली के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई। जिसमें शेफाली ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 43 रन बनाकर आउट हो गई। उसके बाद 60 के स्कोर पर मैग लैनिंग 15 के स्कोर पर चलते बनी। फिर जेमिमा रोड्रिग्स भी 2 रन बनाकर आउट हो गई। फिर लगातार विकेट गिरने लगे। लेकिन अंडर-19 विश्व विजेता कप्तान निकी प्रसाद ने एक छोर से पारी को संभाल लिया और 35 रनों की पारी खेली।
उसके अलावा ऐनाबेल सदरलैंड ने 13, ऐलिस कैप्सी ने 16 और सेरा ब्राइस ने 21 रन बनाए। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। जिसे दिल्ली ने 2 विकेट से जीत लिया। मुंबई के लिए हीली मैथ्यूज ने 2, एमेलिया कर ने 2, सिवर ब्रंट ने 1, शबनिम इस्माइल ने 1 और सजीवन सजना ने 1 विकेट चटकाए।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली को अंतिम 7 गेंदों में 16 रन की जरूरत थी। साइका इशाक की अंतिम गेंद पर राधा यादव ने छक्का लगाया। अब 6 गेंदों में 10 रनों की जरूरत थी। अंतिम ओवर सजना लेकर आई। पहली गेंद पर चौका लगा। उसके बाद दूसरी गेंद पर 2, लीसरी गेंद पर एक, चौथी गेंद पर एक रन बने। अब दो गेंदों पर दो रन चाहिए थे। तब ही निकी प्रसाद आउट हो गई। अब एक गेंद पर 2 रन की जरूरत थी। अरुंधति रेड्डी ने कवर के उपर से खेला और दो रन लेने में कामयाब रही। इस तरह से दिल्ली की टीम को जीत मिल गई।