बुलवायो: साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे है दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। साउथ अफ्रीका के बतौर कप्तान वियान मुल्डर ने अपने पहले ही मैच में 250 रन बनाकर इतिहास रच दिया। वियान मुल्डर ने कप्तान के तौर पर पहले मैच में सबसे अधिक रन (एक पारी में) बनाने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।
वियान मुल्डर इस मैच की पहली पारी में तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और पारी के 84वें ओवर में अपना 250 रन का आंकड़ा पार कर लिया। मुल्डर से पहले कप्तान के तौर पर पहले टेस्ट की एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ग्राहम डाउलिंग के नाम था।
डाउलिंग ने फरवरी 1968 में क्राइस्टचर्च में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट कप्तानी की शुरुआत की और पहली पारी में 519 गेंदों पर 239 रन बनाए। चंद्रपॉल ने मार्च-अप्रैल 2005 में जॉर्जटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट कप्तान के रूप में पदार्पण किया और पहली पारी में 370 गेंदों पर 203 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल और डाउलिंग के अलावा वियान मुल्डर अपने कप्तानी के पहले मैच में दोहरा शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
मुल्डर ने रविवार को डेविड बेडिंघम (101 गेंदों पर 82 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 184 रन और लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (87 गेंदों पर 78 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 217 रन जोड़े। रविवार को जब मुल्डर 241 गेंदों पर 247 रन बनाकर खेल रहे थे, तब 84वें ओवर की तीसरी गेंद पर तनाका चिवांगा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया, लेकिन यह नो बॉल निकली और मुल्डर को जीवनदान मिल गया।
वियान मुल्डर का कारनामा, 70 साल बाद ऐसा करने वाले पहले साउथ अफ्रीकी कप्तान बने
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज अब तिहरा शतक पूरा करना चाहेंगे और अगर वह ऐसा करने में सफल रहे तो वह 148 साल में कप्तान के तौर पर पहले टेस्ट में 300 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे।