वियान मुल्डर (फोटो-सोशल मीडिया)
बुलवायो: साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरे मुकाबले के पहली पारी में साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने शतक बनाते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। साउथ अफ्रीका के लिए बतौर कप्तान अपने पहले ही टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 70 साल बाद किसी ने ऐसा कारनामा किया है।
27 वर्षीय वियान मुल्डर साउथ अफ्रीका के कप्तान के तौर पर अपने पहले टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने ब्लेसिंग मुजरबानी द्वारा फेंके गए पहली पारी के 43वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सिंगल लेकर 100 रन का आंकड़ा पार किया।
कप्तान के तौर पर अपने पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले वे तीसरे दक्षिण अफ्रीकी कप्तान हैं। हर्बी टेलर कप्तान के तौर पर अपने पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी थे। दिसंबर 1913 में डरबन में खेले गए दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड टेस्ट के दौरान उन्होंने पहली पारी में 109 रन बनाए थे। कप्तान के तौर पर पहले टेस्ट में शतक बनाने वाले दूसरे दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी जैकी मैकग्ल्यू थे। मैकग्ल्यू ने अगस्त 1955 में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफ़र्ड में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट की पहली पारी में दक्षिण अफ़्रीका के लिए 104 रन बनाए थे।
कुल 34 खिलाड़ियों ने कप्तान के तौर पर अपने पहले टेस्ट में शतक लगाया है। मुल्डर से पहले शुभमन गिल कप्तान के तौर पर अपने पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले आखिरी कप्तान थे। गिल ने 20-21 जून 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट की पहली पारी में भारत के लिए 147 रन बनाए।
वनिन्दु हसरंगा ने रचा इतिहास, वनडे में सबसे तेज 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले..
साउथ अफ्रीका की पहली पारी में 61 ओवर की समाप्ति पर मुल्डर 170 गेंदों पर 156 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। अब उनके नाम दक्षिण अफ्रीका के कप्तान के तौर पर पहले टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। मैकग्ल्यू ने कप्तान के तौर पर अपने पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के लिए कुल 152 (104* और 48) रन बनाए थे, लेकिन मुल्डर ने सिर्फ़ एक पारी में उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है।