सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज शोएब अख्तर (डिजाइन फोटो)
खेल डेस्क : क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले शोएब अख्तर का एक सपना है कि वह क्रिकेट खेलने वाले देशों को अपने बराबर तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज पैदा करके दें। उन्होंने दावा किया कि अगर उनको मौका दिया जाए तो वह 6 महीने के अंदर अपना रिकॉर्ड तोड़ने वाले गेंदबाज पैदा कर सकते हैं। साथ ही साथ उन्होंने आईसीसी को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया है।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक पॉडकास्ट में कहा कि अगर उनकी मदद की जाए तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने रिकार्ड को तोड़ने वाले गेंदबाज पैदा कर सकते हैं। अगर वह दुनिया भर के तेज गेंदबाजों को इकट्ठा करें तो 6 महीने के अंदर उनको ट्रेनिंग देकर यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। उनका कहना है कि 2-3 हजार तेज गेंद फेंकने वाले खिलाड़ियों को इकट्ठा करने में कामयाब हो गए तो यह रिकॉर्ड आसानी से टूट सकता है। कई युवा खिलाड़ी 160 से लेकर 170 तक की गेंदबाजी कर सकते हैं।
इतना ही नहीं तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का कहना है कि अगर कोई खिलाड़ी उनका रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब नहीं भी हुआ तो वह 150 से तक की रफ्तार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज जरूर बन जाएगा। शोएब का कहना है कि बड़ी तादाद में वह क्रिकेट जगत को तेज गेंदबाज दे सकते हैं। तब भारत-पाकिस्तान-श्रीलंका या बांग्लादेश जैसे देश उन्हें खेलने का मौका दें या न दें..यह उनकी उनकी मर्जी होगी।
शोएब अख्तर ने कहा कि मैं वाकई चाहता हूं कि कोई भी तेज गेंदबाज आगे आए और उनका रिकॉर्ड तोड़े। बस एक ही बोल तो फेंकने की जरूरत है। अगर मेरी कोशिश से 150 किलोमीटर की रफ्तार से तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बड़ी तादाद में दुनिया भर के क्रिकेट खेलने वाले देशों को मिल जाए तो आईसीसी को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए।
खेल जगत की खबरों के लिए यहां क्लिक करें..
आपको बता दें कि शोएब अख्तर ने 2003 के विश्व कप के दौरान सबसे तेज गेंद फेंकने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 161.23 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से गेंद फेंक कर यह कीर्तिमान स्थापित किया था। क्रिकेट के इतिहास में आज तक कोई भी खिलाड़ी इससे अधिक तेज गेंद नहीं फेंक पाया है।
इस तरह से देखा जाए तो पिछले 21 सालों से कोई भी गेंदबाज इस रिकार्ड को तोड़ने में सफल नहीं हो सका है। अगर शोएब अख्तर के इंटरनेशनल करियर का रिकार्ड देखा जाए तो इन्होंने पाकिस्तान के लिए कुल 224 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 444 विकेट चटकाए हैं।