शुभमन गिल (फोटो- @ShubmanGill)
बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। शुभमन गिल इस जीत में बतौर कप्तान सबसे बड़े सूत्रधार रहे। लीड्स में हार का सामना करने के बाद कई लोगों का मानना था कि टीम इंडिया के लिए सीरीज में वापसी करना ज्यादा मुश्किल होगा। एजेबस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने ऐसे लोगों के मुंह बंद कर दिए हैं। टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड को 336 रनों से धूल चटा दी है।
इस जीत में टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में शतकीय पारी खेली, जसमें एक दोहरा शतक भी शामिल था। इंग्लैंड की टीम के खिलाफ इस एतिहासिक जीत के बाद उन्होंने प्रंशसकों को एक खास संदेश दिया है।
टेस्ट फॉर्मेट में बतौर कप्तान शुभमन गिल की विदेशी धरती पर पहली जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। खुद कप्तान भी जीत के बाद गदगद हो गए। इंग्लैंड को उन्हीं के देश में हराने के बाद शुभमन गिल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर मन की बात साझा की है। उन्होंने खास संदेश देते हुए लिखा है कि “मेहनत करते रहिए और गेम आपको इसका फल देगा।”
इस जीत के साथ ही शुभमन गिल समेत टीम इंडिया ने अपना नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज करवा लिया। बर्मिंघम के मैदान पर टीम इंडिया ने पहली बार साल 1967 में मुकाबला खेला था। उस वक्त टीम इंडिया की कप्तानी मंसूर अली खान पटौदी करते थे। उसके बाद टीम इंडिया ने यहां पर कुल 7 मुकाबले खेले थे। जिसमें से उसे 6 में हार मिली थी, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। अब 58 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया ने शुभमन गिल की अगुवाई में बर्मिंघम के एजबेस्टन में जीत दर्ज की।
एजबेस्टन का गुरूर…भारत की एतिहासिक जीत, फिर वायरल हुई विवेक राजदान की कमेंट्री
शुभमन गिल ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल 430 रन बनाए। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 269 रन विशाल पारी खेली। जबकि दूसरी पारी में 161 रन बनाए। बतौर कप्तान इंग्लैंड का दौरा उनके लिए पहला अनुभव है। गिल के लिए कप्तान के तौर पर उनका ये पहला अनुभव शानदार साबित हो रहा है।